3 सितंबर 2024
फोटोज- योगेन शाह
एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में करीना कपूर खान लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान एकता कपूर से आजतक ने जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट को लेकर सवाल किया. एकता ने बताया कि इंडस्ट्री में महिलाओं की सेफ्टी को लेकर क्या बदलाव होने चाहिए.
एकता कपूर ने कहा, 'महिलाएं और उनकी सेफ्टी सिर्फ इंडस्ट्री का इश्यू नहीं है बल्कि सभी का इश्यू है. हम इस चीज को बहुत गंभीरता से लेते हैं.'
'बहुत सारी महिलाओं को अब लीड करना है ताकि बहुत सारी महिलाएं साथ आएं. तो ऐसे में दो महिला प्रोड्यूसर का साथ आना और एक फिल्म को बनाना...'
'जो क्राइम की कहानी बताती है एक कहानी बताना जिसे एक फीमेल अफसर ने सुलझाया है. ये भी एक स्टेप है कुछ तरह की सेफ्टी और पावर बनाने का.'
एकता ने आगे कहा, 'हमें मर्दों से औरतों में एजेंसी को बदलने की जरूरत है. बहुत जगहों पर महिलाओं को ऊपर रखने की जरूरत है. महिलाओं को कंपनी चलाने की जरूरत है.'
'उसके लिए महिलाएं भी पहल कर सकें. एक रिपोर्ट आएगी और लोग इस बारे में और पढ़ पाएंगे. लेकिन महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए एफर्ट करने की जरूरत है.'
'इसका एक बड़ा हिस्सा महिलाओं का बड़ी जॉब को लीड करना. मुझे लगता है कि ये अभी भी महिलाओं के लिए मुश्किल है.'
जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर बात करें तो इसे सरकार द्वारा बनाया गया था. इसमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हुए यौन, शारीरिक और मानसिक शोषण के खुलासे किए गए हैं.