'मेरे पिता का नाम लिया तो अंदर आकर...', एकता कपूर ने दी धमकी! देखते रहे रजत दलाल

8 NOV

Credit:  Instagram

बिग बॉस का अपकमिंग वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है. सलमान की गैरमौजूदगी में एकता कपूर और रोहित शेट्टी शो चलाएंगे.

एकता ने दी धमकी?

एकता ने शो में आकर कई खिलाड़ियों को अपने निशाने पर लिया. इसमें विवियन डिसेना, रजत दलाल और चाहत पांडे शामिल हैं.

एकता ने रजत की क्लास लगाई. वो बार-बार शो में कंटेस्टेंट्स खासतौर पर अविनाश और विवियन को धमकाते हुए नजर आते हैं.

पिछले वीकेंड का वार में सलमान ने रजत को समझाया था कि वो धमकियां देना बंद करें. लेकिन रजत का ये एटीट्यूड जारी रहा.

इसलिए एकता कपूर ने रजत को उनकी ही भाषा में समझाते हुए क्लास लगाई है. इस दौरान रजत एकदम चुप दिखे.

टीवी की क्वीन के मुताबिक, रजत शो में बस दूसरों पर अपना दबाव दिखाना चाहते हैं. अगर उनके साथ ऐसी हिम्मत कोई करता तो वो अच्छे से बतातीं.

एकता ने कहा- अविनाश आपसे छोटा है, आप उसके सामने खड़े हो रहे हो और सीना ताड़ रहे हो. आप कोई बड़े तोप नहीं बन रहे हो.

आप अपना दबाव दिखा रहे हो. आपने अगर आज मेरे पिता का नाम भी लिया होता, तो मैं घर के अंदर आती आपको समझाने, सिखाने कि क्या मतलब होता है इसका.

शो का ये प्रोमो देखकर यूजर्स को जैसे मजा ही आ गया है. एक ने लिखा- रजत दलाल को मिली लड़की से धमकी, अब क्या होगा?

एकता ने चाहत पांडे की भी क्लास लगाई. उनके वुमन और विक्टिम कार्ड खेलने पर निशाना साधा. समझाया कि वो खुद की तरफ से बोले, सारी लड़कियों का हवाला ना दें.