3 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: योगेन शाह
एकता कपूर टीवी की क्वीन कहलाती हैं. टीवी सीरियल के साथ-साथ एकता बॉलीवुड में फिल्में भी प्रोड्यूस करती हैं. जल्द उनके प्रोडक्शन में बनी करीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' रिलीज होगी,
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एकता कपूर स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं. उन्होंने लूज व्हाइट शर्ट और ब्लैक स्कर्ट पहनी थी. प्रोड्यूसर का अंदाज देखने लायक था.
कट आउट डिजाइन वाली इस स्कर्ट में जगह-जगह गोल्डन पैच लगे थे. हाई हील्स और सिल्वर ज्वेलरी के साथ प्रोड्यूसर ने अपने लुक को पूरा किया.
हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स को एकता कपूर का लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया है. यूजर्स का सवाल है कि क्या इतनी बड़ी प्रोड्यूसर होकर भी एकता एक स्टाइलिस्ट नहीं रख सकती हैं.
एक यूजर ने एकता कपूर की एक वीडियो पर कमेंट किया, 'एकता को देखकर लगता है कि वो अपने आउटफिट में कम्फर्टेबल नहीं हैं.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'एकता कपूर एक स्टाइलिश को क्यों नहीं रख लेती? वो बेहतर ड्रेसअप कर सकती हैं.' एक और ने लिखा, 'एकता ने आखिर पहना क्या है?'
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान एकता कपूर ने जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट और इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा पर बात की. उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष की एजेंसी में बदलाव होने चाहिए.
फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' की बात करें तो इसकी कहानी लंदन में स्थित है. करीना कपूर इसमें पुलिस अफसर बनी नजर आएंगी. ये मूवी 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.