19 SEPT
Credit: Instagram
बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस एली अवराम ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जो महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाता है.
उन्होंने बताया कि एक बार क्लब में उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी. लेकिन एक्ट्रेस घबराई नहीं उन्होंने भी उस शख्स की पिटाई कर दी.
एली बोलीं- मेरा भाई मुझे सेल्फ डिफेंस सिखाता रहता है. मैं इन चीजों के लिए पूरी तरह से ट्रेंड हूं.
एक बार एक आदमी ने क्लब में मुझे छेड़ने की कोशिश की थी. उसने मेरी कलाई पकड़ ली थी. मुझे कई बार ऐसे इंसीडेंट्स का सामना करना पड़ा है.
मुझे शुरू से इन एक्शन्स को पकड़ लेने की आदत है. सब सीखा है. तो मैंने समझ लिया था कि उसके इरादे गलत हैं.
एली ने बताया कि उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे थप्पड़ मार दिया. तो वो पीछे हट गया, इतने में क्लब के सिक्योरिटी गार्ड्स भी वहां आ गए.
एली ने बताया कि ऐसा एक बार नहीं कई बार हो चुका है, और वो अक्सर ऐसे लोगों से खुद ही निपट लेती हैं. उन्होंने सेल्फ डिफेंस में ट्रेनिंग ली है.
एली हिंदी फिल्म गणपत, गुडबाय, मिक्की वायरस के साथ साथ कई तमिल फिल्में भी कर चुकी हैं. एक्ट्रेस स्वीडन मूल की हैं.