प्रियंका चोपड़ा की बहन के प्यार में करोड़पति यूट्यूबर? सीक्रेट अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

25 MARCH

Credit: Instagram

फेमस यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर एल्विश यादव हर जगह छाए हुए हैं. यूट्यूब से लेकर टीवी और प्ले ग्राउंड में वो नजर आ रहे हैं.

एल्विश का कबूलनामा

एल्विश कुकिंग शो लाफ्टर शेफ 2 में सबको एंटरटेन कर रहे हैं. वहीं उनका फोडकास्ट भी सुर्खियों में रहता है.

अपकमिंड फोडकास्ट में वो खुद ही गेस्ट और होस्ट बने हैं. प्रोमो वीडियो में एल्विश ने खुद से जुड़े एक रूमर पर चुप्पी तोड़ी है.

उनसे पूछा गया- क्या उनका मनारा चोपड़ा संग चक्कर चल रहा है? उनकी वजह से वो लाफ्टर शेफ में एंट्री कर पाए?

इसके जवाब में एल्विश बोले- ये बात बिल्कुल सही है. मनारा के साथ मेरा चक्कर चल रहा है.

उसने ही मेरी लाफ्टर शेफ शो में एंट्री कराई है. इतना ही नहीं मनारा ने मेरी क्लबों में भी एंट्री कराई है.

हालांकि एल्विश ने ये मजाक में कहा या सच था, नहीं मालूम. क्योंकि शो के एक सेगमेंट में आपको झूठे जवाब देने होते हैं.

एल्विश और मनारा को लाफ्टर शेफ में देखकर फैंस को काफी मजा आ रहा है. दोनों की ट्यूनिंग जबरदस्त है.