बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव का नाम एक गलत वजह से हेडलाइंस में आ चुका है. नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यहां से 5 कोबरा बरामद हुए हैं साथ ही सांप का जहर भी मिला है.
पूछताछ में इसमें एल्विश यादव का नाम भी सामने आया है. अब वो दोषी हैं या नहीं, ये तो समय आने पर पता चलेगा.
कुछ समय पहले यूट्यूबर ने उनसे एक करोड़ रुपये की मांग करने वाले गैंग को ज्ञान देते हुए कहा था- भाई मेरे पास तो पैसा ही नहीं है, हम जैसे गरीब लोगों को क्यों लूटना चाहते हो.
इसके बाद उन्होंने फैंस को मैसेज देते हुए कहा- हमेशा मेहनत की कमाई पर यकीन करो. मेहनत से कमाया हुआ पैसा फलता है. अगर आप गलत तरीके से पैसे कमाते हैं, तो कभी आगे नहीं बढ़ते हैं.
हराम की कमाई इधर-उधर ही निकलती है. आप किसी को लूट कर कितने अमीर बन जाओगे. अपनी मेहनत पर यकीन करो और उससे होने वाली का आनंद उठाओ.
एल्विश बताते हैं कि कई कॉल सेंटर वाले अंग्रेज लोगों को कॉल करके उनके कार्ड का पैसा निकाल लेते हैं. एक दिन में अमीर बन जाते हैं ऐसे लोग. पर ये गलत है. इससे भविष्य नहीं बनता है.
यूट्यूबर ने कहा कि दुनिया में बहुत सारे अवैध काम हैं, जिससे पैसा कमाया जा सकता है. पर ऐसा करने का कोई फायदा नहीं है. राम का नाम लो और जिंदगी में आगे बढ़ो.