25 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 फिनाले की ओर बढ़ रहा है. इस हफ्ते विशाल पांडे, लवकेश और शिवानी कुमारी नॉमिनेटेड हैं. अटकलें हैं विशाल आउट हो गए हैं.
अगर सोशल मीडिया पर फैनक्लब द्वारा की गई वोटिंग ट्रेंड्स की बात करें तो लव कटारिया टॉप पर हैं. सबसे कम वोट विशाल पांडे को मिल रहे हैं.
ये बात किसी से छिपी नहीं है लव को ज्यादा वोट मिलने के पीछे एल्विश आर्मी का बड़ा हाथ है. फिनाले से एकदम पहले एल्विश आर्मी एक्टिव हो गई है.
अगर लव को ऐसा ही सपोर्ट फिनाले की वोटिंग में मिला तो शायद एक बार फिर 'सिस्टम' हिल जाए. एक साल पहले एल्विश ने अपनी इसी आर्मी की बदौलत 'सिस्टम' हैंग किया था.
एल्विश के इंस्टा पर 16. 3 मिलियन और लवकेश के 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अपने खास दोस्त को जिताने के लिए एल्विश भी डटे पड़े हैं. भाईचारा चरम पर है.
इन दिनों बिग बॉस का विनर फॉलोअर्स के दम पर तय हो रहा है. एमसी स्टैन, एल्विश यादव, मुनव्वर फारुकी इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता उनकी जर्नी कैसी रही हो.
सोशल मीडिया पर जैसा माहौल है लव के मामले में ये तुक्का फिट होते दिख रहा है. फैनक्लब पर विनर को लेकर पोल चल रहे हैं. ज्यादातर में लव लीड करते दिखे.
यूजर्स का मानना है लव की फिनाले में सना मकबूल, रणवीर शौरी, अरमान मलिक से कड़ी टक्कर होने वाली है. जल्द मालूम पड़ेगा कौन ये सीजन जीतेगा.
लव की जर्नी को देखें तो उनकी विशाल, सना मकबूल, शिवानी संग दोस्ती पसंद की गई है. उनके ह्यूमर और फन एलिमेंट ने शो को स्पाइस अप किया है.