24 DEC 2024
Credit: Youtube Screen grabs
यूट्यूबर एल्विश यादव को उनके ही पॉडकास्ट में एक मॉडल ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया, लेकिन वो हैं कि उनकी बेइज्जती करने में लगे रहे.
एल्विश ने अपने यूट्यूब पर नई पॉडकास्ट सीरीज शुरू की है, जिसे वो फोड़ कास्ट कहते हैं, और इनवाइट किए गेस्ट को जमकर रोस्ट करते हैं.
इस बार उन्होंने बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अदिति मिस्त्री को बुलाया और उनके कंटेंट जमकर मजाक बनाया.
लेकिन अदिति तो जैसे उनके प्यार में गिरफ्तार ही हो गईं. फोड़ कास्ट के प्रोमो में अदिति एल्विश को शादी के लिए प्रपोज करती दिखीं.
अदिति ने कहा- आप मुझे बड़े ही अच्छे लगते हो, आप ना मुझे बहुत बहुत पसंद हो यार. क्या आप मुझसे शादी करोगे.
ये सुन एल्विश शरमा जाते हैं. फिर अदिति उठकर उनके पास आती हैं और कहती हैं हां बोल दो यार, कैसा लगेगा अदिति एल्विश यादव?
एल्विश कहते हैं भाई कोई पहली बार आया जिसने मेरी भी बोलती बंद कर दी है. लेकिन यूट्यूबर इतने पर ही नहीं रुके हैं, प्रोमो में वो अदिति की खूब बेइज्जती करते दिखे.
अदिति इंस्टा पर अपने बोल्ड कंटेंट्स के लिए जानी जाती हैं. एल्विश ने कहा- ओयो या डांसिंग कार, मैं आपको म्यूट पर देखता हूं. ये जब पैदा हुई थीं तो इनको बर्थ सर्टिफिकेट की जगह ए सर्टिफिकेट मिला था.
एल्विश ने अदिति से ये भी कहा कि काफी एडल्ट मूवीज देखते हुए पकड़े गए हो. जब अदिति ने मना किया तो बोले- अच्छा मतलब सिर्फ बनाती हो. इसके अलावा दोनों के बीच हुकअप्स और डेटिंग को लेकर भी बातें हुईं.