एल्विश के ठाठ, दोस्तों ने किया ग्रैंड वेलकम, निकाला 1001 गाड़ियों का काफिला, Video

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

15 अगस्त 2023

एल्विश यादव ने 1 महीने की बिग बॉस जर्नी में पूरा सिस्टम हिला दिया. अपने किलर वनलाइनर्स का ऐसा तीर छोड़ा कि उनके आगे बाकी कंटेस्टेंट्स फीके लगे.

एल्विश ने जीता शो

रियलिटी शो खत्म हो गया है. एल्विश ने इतिहास बनाते हुए शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. शो के सेट के बाहर एल्विश की तगड़ी फैंडम दिखी.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एल्विश बीबी सेट से 1001 गाड़ियों के काफिले के साथ निकलते हुए दिखे.

1001 गाड़ियों के काफिले का वीडियो उनके दोस्त ने शेयर किया है. ऐसा ग्रैंड वेलकम इससे पहले शायद ही किसी को मिला होगा.

सिस्टम को हैंग करते हुए सड़क पर एल्विश की 1001 गाड़ियों का काफिला निकला. ये नजारा जिसने भी देखा वो बस देखता रह गया. 

एल्विश को फैंस और सेलेब्स जीत की बधाई दे रहे हैं. सभी ने उन्हें डिजर्विंग विनर बताया. शो के कंटेस्टेंट्स भी उनकी जीत से खुश हैं.

शो खत्म होने के बाद एल्विश ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जियो की हेड ने उन्हें बताया कि आखिरी 15 मिनट की वोटिंग में उनको 280 मिलियन वोट्स मिले थे.

फिनाले रिजल्ट अनाउंस करने से पहले 15 मिनट की लाइव वोटिंग रखी गई थी. यहां अभिषेक-एल्विश में मुकाबला था.

एल्विश ने वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी होकर धमाकेदार जीत दर्ज की. कई बिग बॉस सीजन्स आएंगे और जाएंगे, पर एल्विश को हमेशा याद रखा जाएगा.