बिग बॉस में तीसरी पत्नी ढूंढने आया यूट्यूबर? एल्विश ने उड़ाया मजाक, बोले- बीवियों में लड़ाई...

26 June 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों संग आए हैं. शो के अंदर और बाहर पति-पत्नियों को लेकर हाइप है.

एल्विश का अरमान पर तंज

अरमान की शो में एंट्री पर भी खूब बवाल मचा है. कईयों का मानना है उन्हें शो में लाना गलत है. उनकी दो शादी होना गलत मैसेज देती है.

अरमान पर यूट्यूबर और एक्स बिग बॉस विनर एल्विश यादव ने भी कमेंट किया है. उनके मुताबिक, वो गेम शो में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं.

एल्विश कहते हैं- बिग बॉस अरमान मलिक और उसकी दोनों बीवियों को ये दिखाने के लिए लाए थे कि पत्नियों की आपस में लड़ाई होगी, अरमान कैसे हैंडल करेगा.

मेकर्स ने सोचा होगा वो कंटेंट देंगे. वो लड़ेंगे, किसके साथ सोएगा, किसके हाथ से खाएगा.. इन सभी चीजों पर उनमें झगड़ा होगा.

लेकिन शो में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. वो दोनों शो में बस खाना बना रही हैं. अरमान अपनी बीवियों के साथ भी नहीं बैठ रहा.

उसे पता है दोनों कुछ ना कुछ बोल देंगी गलत. वीडियो में एल्विश के साथ उनके दो और दोस्त बैठे नजर आएं. वो भी अरमान पर कमेंट करते हैं.

दोनों दोस्तों की मानें तो अरमान मलिक शो में तीसरी बीवी के लिए आया है. एल्विश का दावा है अरमान की नजर सना मकबूल और पौलमी दास पर है.

आपको बता दें, अरमान और एल्विश में रिश्ते खास अच्छे नहीं हैं. अपने एक पुराने इंटरव्यू में अरमान ने एल्विश के कंटेंट पर तंज कसा था.