17 FEB 2025
Credit: Instagram
स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज XX' में इस बार यूट्यूबर एल्विश यादव भी गैंग लीडर के तौर पर शामिल हुए हैं. शो में अक्सर वो गैंग लीडर प्रिंस नरूला संग पंगा लेते नजर आते हैं.
अब शो में एक टास्क के दौरान प्रिंस और एल्विश बुरी तरह आपस में भिड़ गए. दोनों ने एक दूसरे पर कड़वी बातों के तीर चलाए. यहां तक कि एक दूसरे को मारने-पीटने की धमकी भी दे डाली.
रोडीज से एल्विश यादव और प्रिंस नरूला की जुबानी जंग का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों आपस में बुरी तरह भिड़ते दिखाई दे रहे हैं.
एल्विश और प्रिंस अपनी टीम के साथ ग्राउंड पर नजर आए. इस दौरान एल्विश गैंग लीडर प्रिंस नरूला से कहते दिखे- संभाल लो अपना टाइम. हमारा तो चल रहा है. इसके जवाब में प्रिंस बोले- हमारा भी चलता ही आ रहा है 10 साल से.
एल्विश फिर प्रिंस पर निशाना साधते हुए बोले- कछ नहीं चल रहा. प्रिंस बोले- चल... चल...चल...
एल्विश आगे प्रिंस से बोले- तुम्हारे जैसे सांप हैं, जिन पर केस लग रखे हैं. इसके जवाब में प्रिंस बोले- तेरे पर केस लगे हैं, हमारे पर नहीं.
एल्विश आगे प्रिंस से बोले- रैपटे देखे नहीं? ये सुनकर प्रिंस भड़क गए उन्होंने चिल्लाते हुए कहा- अबे तू ये बदमाशी घर पर दिखा. तेरे को मैं ऐसे रैपटे दूंगा ना तुझे समझ आएगा.
प्रिंस और एल्विश की लड़ाई पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कोई प्रिंस को सपोर्ट कर रहा है तो कोई एल्विश को. वहीं कईयों का कहना है कि ये लड़ाई स्क्रिप्टेड है. वैसे आपका क्या कहना है?