15 JAN
Credit: Instagram
यू्ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का ट्रोलिंग से पुराना नाता है. अक्सर हेटर्स उनकी मां को बीच में घसीटते हैं.
एक इंटरव्यू में एल्विश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो बोलने से पहले थोड़ा सोच लें. ऐसी निगेटिविटी की तरफ वो ध्यान नहीं देते हैं.
वो जितना हो सके ट्रोल्स को इग्नोर करने की कोशिश करते हैं क्योंकि जब आप पॉपुलर होते हैं तब लोग कुछ ना कुछ कहते ही हैं.
एल्विश ने कहा- लोगों को कुछ बोलने से पहले सोचना चाहिए. मैने हमेशा कहा है जो भी करें उसमें अपना बेस्ट दें.
ऐसा कुछ भी मत करो जिसका आपको बाद में अफसोस हो. ऐसी चीजों को अवॉइड करो. मैं यूट्यूब पर बहुत एक्टिव रहा करता था. मेरा चैनल भी है.
लेकिन अब मेरे पास टाइम नहीं रहता है. मैंने अपने काम में सुधार किया है. अब मैं व्लॉग्स बनाता हूं, वहां मैं अपनी डेली लाइफ के बारे में दिखाता हूं.
कुछ लोग मुझे पसंद करते हैं, कुछ नहीं. कई लोग तो भगवान को भी गाली देते हैं. आपको जिंदगी की घटनाओं से डील करना पड़ता है. मैं पॉजिटिविटी पर फोकस करता हूं.
बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से एल्विश की पॉपुलैरिटी चरम पर है. वो रोडीज के नए सीजन में गैंग लीडर हैं. अपना पॉडकास्ट चलाते हैं और लाफ्टर शेफ 2 के भी पार्ट हैं.