जेल में कैसे कटे एल्विश यादव के दिन? बताई इनसाइड स्टोरी, बोले- यकीन नहीं हुआ...

27 JAN

Credit: Instagram

एल्विश यादव को सांप और उसके जहर की तस्करी के मामले में जेल जाना पड़ा था. अभी भी उनका ये मामला कोर्ट में है.

एल्विश ने याद किए जेल के दिन

एक इंटरव्यू में यूट्यूबर ने अपने जेल के दिनों की इनसाइड स्टोरी बताई. जेल में उन्हें कैसे ट्रीट किया गया. क्या स्ट्रगल उन्होंने फेज किए...सब कुछ बताया.

एल्विश के कहा- लोग पूछते हैं जेल में क्या हुआ, कैसी होती है जेल. मैं उनसे कहता हूं जेल, सच में जेल की तरह होती है.

मैंने कभी असली की जेल नहीं देखी थी. जब जेल के अंदर गया तो यकीन नहीं हुआ कि मुझे जेल हो गई. बिना कुछ किए मैं यहां अंदर फंस गया.

उस टाइम दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था. वो लेट काम कर रहा था. मैं सेल में गया, उसमें ताला लगता है. वहीं आपका पतला सा गद्दा लगा है, वॉशरूम है, कैमरे हैं, सुनसान है.

सोचता था ये कैसी जिंदगी है. रोज उम्मीदों से उठता था कि आज बाहर निकलूंगा. वहां मैं सोता कम था. लेटा रहता था. किताबें पढ़ता था.

एल्विश ने बताया जेल में कैदी उनका ध्यान रख रहे थे. जेल में एक छोटा सा टीवी था जिसमें एनिमल मूवी चल रही थी. वहां एक अलग दुनिया बसती है.

यूट्यूबर ने बताया जेलर की बेटी ने अपने पापा को हिदायत देते हुए कहा था कि वो एल्विश से बचकर रहें. वो सांपों का जहर निकालता है.