7 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
यूट्यूबर एल्विश यादव ने आलिया भट्ट को लेकर अपने प्यार का इजहार कर दिया है. एल्विश ने अपनी पॉडकास्ट 'फोड़कास्ट विद एल्विश' में बताया कि वो एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे.
एल्विश की ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसमें उन्हें बिग बॉस फेम एक्टर प्रतीक सहजपाल के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है. दोनों अपनी फेवरेट एक्ट्रेस पर चर्चा कर रहे हैं.
बातचीत के दौरान प्रतीक ने कहा, 'मुझे आलिया भट्ट अच्छी लगती है. वो एक अच्छी एक्टर है.' इसपर एल्विश बोले, 'मुझे भी भाई. अब तो शादी हो गई, बच्चा हो गया.'
प्रतीक ने आगे कहा, 'उससे क्या फर्क पड़ता है भैया? हमें कौन सा उससे शादी करनी थी. वो तो एक्ट्रेस अच्छी है.' एल्विश ने जवाब दिया, 'मुझे तो करनी थी (शादी), पर अब उसकी हो गई.'
एल्विश यादव ने आगे कहा, 'क्यों छेड़ दिया हमने ये टॉपिक? सॉरी रणबीर भाई.' एल्विश की डेटिंग की बात करें तो उनका नाम 2023 में कृति मेहरा नाम की लड़की संग जोड़ा गया था.
हालांकि डेटिंग की अफवाहों को एल्विश ने खारिज कर दिया था. उन दिनों यूट्यूबर ने ये भी कहा था कि उनकी लेडी लव पंजाब में रहती हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. एल्विश ने गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बताया था.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एल्विश यादव इन दिनों 'लाफ्टर शेफ' के सीजन 2 में नजर आ रहे हैं. कॉमेडियन भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी इसके होस्ट हैं.