7 Aug 2024
Credit: Instagram
एल्विश यादव और लवकेश कटारिया का भाईचारा किसी से छिपा नहीं है. दोनों ने एक दूसरे को उनकी बिग बॉस जर्नी में खूब सपोर्ट किया था.
सोशल मीडिया पर इन दोनों दोस्तों का याराना कुछ ज्यादा ही हिट है. लेकिन उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को सरप्राइज किया है.
वायरल वीडियो में एल्विश और लवकेश शर्टलेस दिखते हैं. दोनों एक रूम में हैं. एल्विश बेड पर लेटे हैं और लवकेश जमीन पर.
एल्विश वीडियो बना रहे हैं. वहीं उनके दोस्त लवकेश फोन में बिजी हैं. वीडियो बनाते हुए एल्विश कहते हैं- हम सोच रहे हैं अपना एक गैंग बना लें.
फिर लवकेश की तरफ कैमरा करते हुए कहते हैं- ये भी गे हो रखा है. गे होना बुरी बात नहीं है. कभी-कभी लोगों को लगता है हम एंटी हैं. नहीं भाई. हम ओपन हो रखे हैं.
एक सीन है जिसमें एल्विश चुपके से लवकेश का वीडियो बनाते हैं जहां वो अंडरवियर पहनकर रूम में घूमते हुए दिखे.
एल्विश की इस हरकत पर लवकेश थोड़ा नाराज भी नजर आते हैं. एल्विश का एकदम से लवकेश संग ऐसा वीडियो शेयर करना फैंस को समझ नहीं आया.
दोनों दोस्तों का ये वीडियो देख कोई हंसता दिखा. किसी ने एल्विश को ही गे का टैग दे डाला. यूट्यूबर ने एक पोस्ट में बताया वो LGBTQ कम्यूनिटी को सपोर्ट करते हैं.
वैसे एल्विश और लवकेश दोनों की लवलेडी है. एल्विश ने अभी तक अपनी गर्लफ्रेंड को रिवील नहीं किया है. लेकिन गर्लफ्रेंड का जिक्र अक्सर करते हैं.