408240094 374397631709304 9208971765019091292 n

एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को जड़ा थप्पड़, की हाथापाई, फिर बोले- मैं तो ऐसा ही...

AT SVG latest 1

12 FEB 2024

Credit: Elvish Yadav

366946981 1017195819416640 416902348237776830 n

बिग बॉस ओटीटी के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. 

एल्विश ने शख्स को जड़ा थप्पड़

401025988 873712650993162 4925687081553452355 n

लेकिन अब एल्विश का एक ऐसा वीडियो  सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

elvishhh

नए वायरल वीडियो में एल्विश यादव एक रेस्टोरेंट के अंदर एक शख्स के साथ हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि एल्विश का ये वीडियो जयपुर के रेस्टोरेंट का है. वीडियो में देख सकते हैं कि एल्विश की रेस्टोरेंट में किसी शख्स से लड़ाई हो जाती है.

SDsYnvU75zRDsfuN

SDsYnvU75zRDsfuN

elvish yadav 1

वो शख्स पर चिल्लाकर बाहर निकलने लगते हैं, लेकिन फिर शख्स के पीछे से कुछ कमेंट करने पर एल्विश गुस्से से आगबबूला हो जाते हैं और वापस रेस्टोरेंट के अंदर जाकर शख्स को पीटने लगते हैं. 

elvish yadav ram mandir

शख्स को पीटते हुए एल्विश का वीडियो उन्हीं के ऑफिशियल फैन अकाउंट पर रिलीज किया गया है, जिसके साथ लिखा है कि शख्स जानकर एल्विश की मां को गालियां दे रहा था. 

elvish yadav 2

रेस्टोरेंट में हाथापाई करते हुए एल्विश का जब वीडियो वायरल हुआ तो उन्होंने एक ऑडियो क्लिप रिलीज करके इस मामले पर सफाई भी दी. 

elvish yadav 1

एल्विश ने कहा- मुझे न लड़ाई करने का शौक है. न हाथ उठाने का शौक है. मैं अपने काम से मतलब रखता हूं. फोटो खिंचवाने की बात है, तो हम सबके साथ फोटो खिंचवाते हैं. 

elvish yadav 3

लेकिन जब पीछे से कोई कमेंट पास करता है, गालियां देता है तो हम उसको नहीं छोड़ते. वीडियो में तुम्हें दिख रहा होगा कि साथ में पुलिस भी चल रही है, तो ऐसा कुछ नहीं है कि गलत कर दिया.

elvish 1

उसने मेरे ऊपर पर्सनल कमेंट किए तो मैंने भी उसे जाकर पर्सनल थप्पड़ जड़ दिया. मुझे इस बात का कोई गम भी नहीं है. उसने मुझे गाली दी तो मैंने उसे पीट दिया. मैं ऐसा ही हूं.