24 FEB
Credit: Instagram
यूट्यूबर एल्विश यादव का फैंडम किसी से छिपा नहीं है. यूथ के बीच वो खासे फेमस हैं. इसका एक नजारा देखने को मिला.
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है. जहां एक टीनएज बच्ची यूट्यूबर से मिलकर रोने लगी.
फैन एल्विश को देख उनके पैरों में गिर पड़ती है और जोर-जोर से रोने लगती है. किसी तरह यूट्यूबर फैन को उठने को कहते हैं.
एल्विश फैन को जोर से रोते बिलखते देख एक बार को घबरा जाते हैं. उनके समझ नहीं आता वो क्या कहें.
टीम के लोग फैन को एल्विश से बात करने को कहते हैं. उन्हें चुप कराते हैं. फैन ने बताया कि वो एल्विश की बड़ी फैन हैं.
फैन को पानी दिया जाता है. उसे एल्विश ने कंफर्टेबल कराने की पूरी कोशिश की. वो इमोशनल होने के बाद अपने फेवरेट स्टार से मिलकर खुश दिखी.
वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स का गुस्सा भड़का है. उन्हें लड़की का यूं रोना धोना मचाना पसंद नहीं आया है.
एक यूजर ने लिखा- इसे 2 थप्पड़ मारकर स्कूल भेजो. किसी ने लिखा- इस जेनरेशन को क्या हो गया है. शख्स ने कहा- आज पूरा ग्लेशियर पिघल जाएगा.