'मैं हिंदू हूं और हमेशा रहूंगा', एल्विश ने 2 शादियों पर उठाए सवाल, अरमान बोले- बुरा लगा...

1 July 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस में छाए हुए हैं. शो में वो दोनों पत्नियों पायल और कृतिका संग आए थे. पायल शो से आउट हो चुकी हैं.

एल्विश का अरमान पर तंज

अरमान ने जबसे दो शादियां की हैं, तभी से उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रही है. दो बीवियां होने पर वो ट्रोल भी हुए हैं.

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने अरमान की दो पत्नियां होने पर तंज कसा था.

एल्विश ने वीडियो में बताया कि अरमान मलिक को मैंने रोस्ट किया था. बाद में अरमान ने मुझे वॉइस नोट भेजकर अपना रिएक्शन दिया था.

अरमान ने कहा था- एल्विश भाई आपकी वीडियो देखी थी. मुझे बहुत मजा आया. लेकिन एक बात मुझे बुरी लगी. मैं हिंदू हूं और हिंदू ही रहूंगा.

एल्विश ने बताया मैंने अपने रोस्ट वीडियो में कहा था कि हिंदू होते हुए कोई दो शादी नहीं कर सकता. इंडिया में ये गैरकानूनी है.

आप मुस्लिम में ही दो-तीन शादियां कर सकते हो. इसी बात पर अरमान का रिएक्शन आया था. वैसे तो सभी से भाईचारा है हमारा.

अरमान के मुस्लिम धर्म अपनाने पर कई बार स्टोरीज आई हैं. लेकिन यूट्यूबर ने हमेशा से खुद को हिंदू बताया है.

वैसे अरमान और एल्विश के बीच रिश्ते खास ठीक नहीं हैं. एक इंटरव्यू में अरमान ने एल्विश के कंटेंट पर सवाल उठाए थे.

बिग बॉस में एल्विश का दोस्त लवकेश कटारिया कंटेस्टेंट है. शो में लव की अरमान संग खास दोस्ती नहीं है.