7 FEB
Credit: Instagram
यूट्यूबर एल्विश यादव कंट्रोवर्सी में घिरे हैं. उन्होंने अपने पॉडकास्ट में बिग बॉस 18 में दिखी एक्ट्रेस चुम दरांग पर आपत्तिजनक कमेंट किया है.
चुम पर नस्लवादी टिप्पणी करने के बाद से एल्विश ट्रोल्स के निशाने पर हैं. यूजर्स ने उन्हें घटिया कहा है. साथ ही रजत दलाल को भी आड़े हाथों लिया है.
एल्विश के पॉडकास्ट में रजत दलाल गेस्ट बनकर आए थे. एक सेगमेंट में एल्विश ने करणवीर की पसंद और चुम दरांग संग उनके रिश्ते पर कमेंट किया.
उन्होंने कहा- ये करणवीर को पक्का कोविड था क्योंकि चुम किसको पसंद आती है... फिर हंसते हुए बोले- इतना टेस्ट किसका खराब होता है?
चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है...नाम उसका चुम है और काम उनसे गंगूबाई (फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी) में किया है. रजत भी एल्विश की बातों में हामी भरते दिखे.
रजत ने एल्विश की बातों का सपोर्ट किया जबकि वो 3 महीने चुम के साथ शो में रहे थे. इसलिए रजत के इस जेस्चर से फैंस ऑफेंड हो गए हैं.
एक फैन ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया के मंत्रियों को ये वीडियो टैग कर एल्विश के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. चुम पर नस्लीय टिप्पणी करने से लोग नाराज हैं.
यूजर ने लिखा- एल्विश को पता नहीं होता कहां रुकना है. शर्मनाक हरकत. दूसरे ने लिखा- ये छपरी इंफ्लूएंसर अपने ही देश के लोगों के साथ भेदभाव करते हैं.
शख्स ने कहा- ऐसे यूट्यूबर के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं होता, जो नॉर्थ ईस्ट के लोगों के लुक्स और नाम का मजाक उड़ाते हैं? दूसरे ने पूछा- आप क्या मैसेज सोसायटी को दे रहे हो?
ट्रोलिंग पर एल्विश का कोई रिएक्शन नहीं आया है. वहीं चुम ने भी इस विवादित बयान पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है. वो अरुणाचल के पासीघाट की रहने वाली हैं.