10 Jan 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इंडस्ट्री की सबसे कामयाब एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी एक्टिंग लाजवाब ही होती है.
कंगना ने फिल्मों में अपना नाम खुद की मेहनत के दम पर बनाया है. पिछले दो बार से वो फिल्में खुद ही बना रही हैं जिसे वो अपने हिसाब से प्रमोट करके थिएटर्स तक लेकर जाती हैं.
कंगना कई बार सुपरस्टार सलमान खान के शो बिग बॉस में जाती दिखी हैं. वहां उनका एक्टर संग बॉन्ड भी शानदार रहता है. हाल ही में कंगना ने सुपरस्टार संग अपनी दोस्ती पर बात की.
एक इंटरव्यू में कंगना ने सलमान के बारे में कहा- सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं, हमें कई बार साथ काम करने के मौके भी मिले हैं. लेकिन किसी कारण से हम कभी कोई फिल्म साथ में नहीं कर पाए.
कंगना ने एक बार सलमान खान की लोगों के सामने तारीफ की थी कि कैसे वो इतने बड़े सुपरस्टार हैं और चूंकि वो इतने सफल हैं, लोग उनसे जलते हैं.
उन्होंने कहा था, 'अगर सलमान जी को देखें उनकी कितनी फैन फॉलोइंग है कितना प्यार करते हैं लोग उनसे. मुझे लगता है कि वो इस समय सबसे ऊपर और सबसे ज्यादा प्यार किए जाने वाले स्टार हैं.'
'जिन लोगों को उनसे प्यार है, वो उनसे प्यार करते हैं. अब जिन लोगों की आंखों में वो खटकते हैं, वो तो उनसे नफरत करेंगे ही.'
कंगना ने एक बार बताया था कि सलमान ने उन्हें कई सारी फिल्मों में साथ काम करने का मौका दिया था, लेकिन उन्होंने वो फिल्म करने से मना कर दिया था. बावजूद इसके, एक्टर कभी उनसे खफा नहीं हुए और हमेशा प्यार करते रहे.
बात करें कंगना की आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' की, तो इस फिल्म को उन्होंने खुद प्रोड्यूस करने के साथ-साथ डायरेक्ट भी किया है. फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स शामिल हैं.