मां बन गई 'एमिली' वाली एक्ट्रेस, सरोगेसी की मदद से हुई बेटी, शादी को बीते 3 साल

1 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/@lilyjcollins

नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो 'एमिली इन पेरिस' की एक्ट्रेस लिली कॉलिन्स मां बन गई हैं. उन्होंने अपने पति चार्ली मैकडॉवेल संग बेटी का स्वागत किया है. 

लिली कॉलिन्स बनीं मां

लिली और चार्ली के बेटी का जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ है. 35 साल की एक्ट्रेस ने बच्ची की पहली झलक भी फैंस को दे दी है. बेटी का नाम Tove Jane McDowell रखा है.

फोटो में नन्ही टोव जेन मैकडॉवेल को सोते हुए देखा जा सकता है. लिली ने बेटी के सीने पर हाथ रखा हुआ. बच्ची के पास एक छोटा-सा ब्लैंकिट है जिसपर उसका नाम है.

फोटो शेयर करते हुए लिली कॉलिन्स ने लिखा, 'हमारी दुनिया में स्वागत है टोव जेन मैकडॉवेल. हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि हम अपनी सरोगेट और मदद करने वाले लोगों के कितने आभारी हैं.'

लिली कॉलिन्स और उनके पति चार्ली को माता-पिता बनने के लिए फैंस और सेलिब्रिटीज से ढेरों बधाई मिल रही है. एक्ट्रेस की पोस्ट वायरल हो गई है.

लिली कॉलिन्स ने चार्ली मैकडॉवेल से सितंबर 2021 में शादी की थी. चार्ली पेशे से फिल्म डायरेक्टर और राइटर हैं. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट है.

लिली को अपने शो 'एमिली इन पेरिस' के साथ-साथ 'टू द बोन', 'लव रोजी', 'मिरर मिरर' जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है.