4 May 2024
Credit: Social Media
क्या आपको इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'अक्सर' और 'जहर' में दिखने वाली एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी याद हैं? एक्ट्रेस को लंबे समय बाद बीते दिनों एक पार्टी में स्पॉट किया गया था.
उदिता अपने पति और फिल्म डायरेक्टर मोहित सुरी संग नजर आई थीं. ब्लैक वन ऑफ शोल्डर जंपसूट में वो काफी स्टनिंग लगीं.
शॉर्ट हेयर और ग्लोइंग मेकअप में उदिता की खूबसूरती का जवाब नहीं था. लंबे समय बाद उन्हें देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
फैंस का कहना है कि पहली फिल्म से लेकर अब तक उदिता का लुक ज्यादा नहीं बदला है. 21 साल बाद भी वो किलर लग रही हैं.
एक फैन ने कहा कि उदिता 21 साल बाद भी काफी यंग और ब्यूटीफुल हैं. दूसरे ने लिखा- सो हॉट.
उदिता गोस्वामी की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में फिल्म 'पाप' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो जॉन अब्राहम के साथ दिखी थीं.
इसके बाद वो फिल्म 'अक्सर' और 'जहर' जैसी फिल्मों में इमरान हाशमी संग नजर आईं. तीनों ही फिल्मों से उन्हें तगड़ी पहचान मिली. वो बड़ी स्टार बन गईं. उन्होंने फिल्म में काफी बोल्ड सीन दिए थे.
फिर वो अपनी ही फिल्म के डायरेक्टर मोहित सुरी संग अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं. साल 2013 में उन्होंने मोहित सुरी संग शादी करके घर बसा लिया.
शादी के बाद वो किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं. उन्होंने शोबिज से दूरी बना ली. एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म शादी से पहले 2012 में आई थी, जिसका नाम था- डायरी ऑफ बटरफ्लाई.
एक्टिंग छोड़कर उदिता अब डीजे बन चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस को खुश कर देती हैं.