20 साल मल्लिका संग रही अनबन, पैचअप पर बोले इमरान- हम बेवकूफ थे...

8 July 2024

Credit: Instagram

इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने फिल्म 'मर्डर' में काम किया था. पर्दे पर उनकी स्टीमी केमिस्ट्री ने धमाल मचाया था.

मलाइका के लिए बोले इमरान

लेकिन रियल लाइफ में उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे. कॉफी विद करण में इमरान ने एक्ट्रेस को बैड किसर बुलाया था. तबसे दोनों का झगड़ा खुलकर सामने आया.

करीबन 20 सालों तक दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की. लेकिन इसी साल अप्रैल में वे एक इवेंट में पुराने गिले शिकवे भुलाकर गले मिले.

अब न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में इमरान ने मलाइका संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने हाल ही में उनसे हुई मुलाकात के बारे में भी बताया.

वो कहते हैं- मलाइका से मुलाकात अच्छी थी. मैंने उन्हें लंबे समय बाद देखा. हम मर्डर की रिलीज के बाद भी कई बार मिले थे, लेकिन ऐसा एनकाउंटर पहले नहीं हुआ.

मलाइका संग हुई लड़ाई पर इमरान ने कहा- हम उस वक्त यंग और बेवकूफ थे. आप लाइफ के एक फेज से गुजरते हो जब फैसला लेने की क्षमता सीमित होती है.

आप आवेग (impulsive) में होते हो. कुछ बुरी बातें उन्होंने कही थीं और कुछ मैंने बोली थीं. लेकिन वो सब अब बीती बात हो चुकी है.

मलाइका-इमरान की मुलाकात का वीडियो देखने के बाद फैंस ने उन्हें फिर से साथ में फिल्म करने को कहा था. इस पर भी एक्टर ने रिएक्ट किया है.

''हमने उन चीजों को एकतरफ कर दिया है. वो पुरानी बाते हैं. मल्लिका से मिलकर अच्छा लगा. वो को-स्टार हैं. काश मैंने उनके साथ दोबारा काम किया होता.''