क्या 'सीरियल किसर' बनकर खराब हुआ इमरान हाशमी का करियर?

8 July 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी एक वक्त 'सीरियल किसर' कहे जाते थे. 'मर्डर', 'आशिक बनाया आपने' जैसी मूवीज के बाद उन्हें ये टैग मिला.

'सीरियल किसर' इमेज पर बोले

लेकिन अब इमरान इस टैग से हटकर काम कर रहे हैं. 'सीरियल किसर' इमेज से अलग परफॉर्मेंस ड्रिवेन रोल कर लोगों का दिल जीत रहे हैं.

आज तक डॉट इन को दिए इंटरव्यू में इमरान से सवाल किया गया कि सीरियल किसर इमेज का उन्हें करियर में नुकसान हुआ या फायदा?

जवाब में इमरान ने बताया कि उन्हें 'सीरियल किसर' इमेज का फायदा भी हुआ और नुकसान भी. ये टैग उन्होंने खुद को दिया था.

वो कहते हैं- अगर फिल्म में ये सीन नहीं होता, तब भी इसका जिक्र होता है कि इमरान ने ऐसा कोई सीन नहीं दिया. अगर सीन होता है, तब भी इस पर बात होती है.

मैं इसे सीरियसली नहीं लेता. आपका जो भी इमेज, ब्रांड बनता है वो देन है. जब ऑडियंस का परसेप्शन बनता है, प्रोड्यूसर्स उसे फायदे के लिए रिपीट करना चाहते हैं.

हमारे इंडस्ट्री में प्रॉफिट सबसे बड़ी चीज है. फिल्म को सक्सेसफुल बनाना आखिरी मकसद होता है. इस इमेज का मुझे काफी फायदा मिला.

इमरान के मुताबिक, दिक्कत तब होती है जब आप कुछ अलग करना चाहते हैं. तब ऑडियंस कहने लगती है- हम तो ये चाहते थे इमरान से, ये क्या कर दिया.

फिल्म शंघाई देखने के बाद ऑडियंस ने मुझे कहा ये क्यों किया आपने. लेकिन बतौर एक्टर जरूरी है आप ऑडियंस को कुछ अलग दें.

मेरी ये चाह 8-9 साल के बाद बनी. मैं चाहता था अपने क्राफ्ट पर काम करूं, कुछ अलग दूं. ऑडियंस ने मुझे दूसरे रोल्स में भी सराहा है.

वर्कफ्रंट पर, एक्टर की सीरीज 'शो टाइम' का सेकंड पार्ट 12 जुलाई को स्ट्रीम हो रहा है. इसके पहले पार्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.