11 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
एक वक्त था जब बॉलीवुड में इमरान हाशमी को सीरियल किसर के नाम से जाना जाता था. एक्टर ने अब बताया है कि टाइटल के चलते उनकी शादी में भी दिक्कत आई थी.
इमरान ने अपनी पत्नी परवीन शाहनी से 2006 में शादी की थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि दोनों की शादी को लेकर कुछ रिश्तेदारों को दिक्कत थी.
इंटरव्यू के दौरान इमरान ने कहा कि परवीन ने उनका साथ तब दिया था जब उनके पास 'फूटी कौड़ी' भी नहीं थी. उन्होंने कहा, 'हमारी शादी 18 सालों से खुशहाल चल रही है.'
'मेरी जिंदगी में उनके बहुत मायने हैं. मैं उन्हें कभी नहीं छोड़ूंगा.' एक्टर ने बताया कि उनके रोल्स की वजह से परवीन के परिवार को 'दिक्कत' थी.
उन्होंने कहा, 'वो मुझे बहुत डांटती थीं. लेकिन वो चीजों को समझती भी हैं. अगर वो समझती नहीं तो जैसे रोल्स मैंने किए वो मैं नहीं कर पाता. शुरुआत में उनके परिवार को दिक्कत थी.'
'मेरी बहुत स्ट्रॉन्ग इमेज थी. उन्होंने कहा था- वाह तुम सही में इमरान हाशमी से शादी करने वाली हो? वो मुझसे कभी नहीं मिले थे. मैं दूर के रिश्तेदारों की बात कर रहा हूं. फिर आखिरकार हम मिले...'
एक्टर ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपने करियर को पत्नी से ऊपर नहीं रखा. उनकी जिंदगी में उनका रिश्ता और प्यार हमेशा पहले नंबर पर था. इमरान और परवीन का एक बेटा है, जिसका नाम अयान है.