7 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
इमरान हाशमी अपनी सीरीज 'शोटाइम' को लेकर चर्चा में हैं. सीरीज में वो एक एक्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो अपने स्टारडम के गुमान में है. इस बीच उन्होंने खुद से जुड़े विवाद पर बात की.
लगभग एक दशक पहले इमरान हाशमी ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' पर ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक बताया था. अब सालों बाद उन्होंने इसे लेकर बात की है.
एक इंटरव्यू में बात करते हुए इमरान ने कहा, 'मैं चीजों को वैसा ही बताता हूं जैसी वो हैं और वो उस एपिसोड में होने वाला मजाक था. चीजें मजे में कही गई थीं और ये सब हैम्पर के लिए था. सब फन था.'
इमरान ने आगे कहा, 'लोग पहले काफी फ्री थे. मुझे नहीं लगता कि आज के कल्चर और एनवायरनमेंट मैं वैसा कुछ कह सकता हूं. अब चीजों की आलोचना ज्यादा होती है.'
इमरान हाशमी का कहना है कि अब अगर कोई लोगों के विश्वास के उलट कुछ कहता है तो दूसरे उसे अटैक करने लगते हैं जबकि कुछ सालों पहले तक ऐसा नहीं था.
वो बोले, 'लोग आप पर कूद जाते हैं. वो आपको खरी-खरी सुनाएंगे अगर उनकी सोच के उलट आप कुछ बोलते हैं तो. और मुझे लगता है कि उन दिनों में ऐसा नहीं हुआ करता था.'
एक्टर ने ये भी कहा कि वो नहीं जानते हम सही रास्ते पर जा रहे हैं या गलत, लेकिन इसी दुनिया में हम रह रहे हैं. साथ ही वो बोले, 'मैंने पहले जो कहा है उसके लिए कभी शर्मिंदा महसूस नहीं किया और ना ही करूंगा.'