8 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
इमरान हाशमी बॉलीवुड के जाने-माने सितारे हैं. इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद उन्होंने ओटीटी पर भी अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है.
इमरान की फेमस सीरीज 'शोटाइम' के नए एपिसोड हॉटस्टार पर आ रहे हैं. इस बीच एक्टर ने आजतक के साथ अपनी सीरीज समेत बेटे अयान के कैंसर को लेकर बातचीत की.
इमरान के बेटे अयान को बचपन में कैंसर हुआ था. बेटे का इलाज एक्टर और उनकी पत्नी ने करवाया. इसके अलावा उन्होंने कैंसर को लेकर खूब रिसर्च भी की थी.
इंटरव्यू के दौरान इमरान हाशमी ने कैंसर के इलाज को लेकर टिप दी है और कहा, 'एक चीज जो मैंने पढ़ी थी और मुझे बहुत सारी जानकारी इकट्ठी करनी थी जब डाइग्नोसिस हुआ अयान का.'
'फैमिली में हिस्ट्री होती है जेनेटिक्स की. आप इसको कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. आप उस जेनेटिक को फाइट कर सकते हैं. सबसे ज्यादा कैंसर होते हैं वो एनवायरनमेंट कॉज से होते हैं.'
'एनवायरनमेंट कॉज का मतलब है आपकी खुराक, आपकी हेल्थ, फिटनेस, आपकी स्लीपिंग... ये सारी चीजें अगर आपकी फैमिली में होंगी. आपके फादर या मदर या ग्रैंडफादर, उनको भी कैंसर हो.'
'आपका रिस्क बढ़ जाता है अगर आपकी खुराक या ये चीजें अच्छी नहीं होंगी. तो आपको इसपर ध्यान देना चाहिए. बहुत सारी चीजें हमारी डाइट में हमें पता भी नहीं होता है.'
'लेकिन उसने हमारी बॉडी को नुकसान होता है और वो खराब हो जाती है. जैसे मीठा एक बहुत बड़ी चीज है. हमने इसके बाद शुगर को बिल्कुल हटा दिया अपनी डाइट से.'
एक्टर ने आगे कहा, 'हमारे घर पर हम शुगर नहीं खाते हैं किसी भी चीज में. आप किसी डॉक्टर से भी पूछ लें शुगर कैंसर को बढ़ावा देती है. रिसर्च में पता चला है कि शुगर ट्यूमर को बढ़ाती है.'
इमरान ने अपनी पत्नी परवीन शाहनी से 2006 में शादी की थी. उनके बेटे अयान का जन्म 2010 में हुआ. 2014 में अयान को स्टेज वन कैंसर निकला था, जिसका सामना पूरे परिवार ने किया.