17 FEB 2025
Credit: Instagram
डेटिंग शो तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन अब फैशन क्वीन उर्फी जावेद और कॉमेडियन हर्ष गुजराल एक ऐसा डेटिंग शो लेकर आए हैं, जिसमें ना सिर्फ कंटेस्टेंट को पार्टनर मिलेगा, बल्कि उनका रोका भी होगा.
जियो-हॉटस्टार पर शुरू हुए डेटिंग शो 'इंगेज्ड- रोका या धोखा' में कई सारी सिंगल्स लड़कियां और लड़के सच्चे प्यार की तलाश में आए हैं.
डेटिंग शो में पार्टनर ढूंढने के लिए फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आजमा फल्लाह भी कंटेस्टेंट के तौर पर शो में शामिल हुई हैं.
आजमा फल्लाह पहले दिन से ही शो में अपने मजाकिया अंदाज से फैंस का दिल जीत रही हैं. आजमा का नटखटपन उर्फी जावेद को भी खूब पसंद आ रहा है.
अच्छी बात ये है कि शो में प्यार ढूंढने आईं आजमा को कनेक्शन भी मिल गया है. अब डेटिंग शो में आजमा का उनके कनेक्शन संग रोका होगा या फिर उन्हें धोखा मिलेगा ये तो जल्द पता चल जाएगा.
मगर उससे पहले जान लेते हैं कि आखिर आजमा कौन हैं और क्या करती हैं?
आजमा फल्लाह एक ब्यूटी ब्लॉगर और फैशन इंफ्लुएंसर हैं. सोशल मीडिया पर आजमा काफी पॉपुलर हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
आजमा फेमस डेटिंग शो Splitsvilla 13 में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो कंगना रनौत के शो लॉक अप में भी दिखी थीं.
'इंगेज्ड- रोका या धोखा' आजमा का तीसरा बड़ा रियलिटी शो है. हर शो में आजमा ने अपनी छाप छोड़ी है.