विनेश फोगाट का टूटा सपना, सपोर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस, ईशा देओल क्यों दे रहीं बधाई?

7 AUG

Credit: Social Media

रेस्लर विनेश फोगाट के ओलंपिक की रेस से बाहर हो जाने पर पूरे देश को जैसे शॉक लग गया है. हर कोई पोस्ट शेयर कर अपना दुख जता रहा है. 

कहां खो गईं ईशा 

लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल नाजाने किस जोन में हैं कि उन्हें विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर हो जाने का एहसास नहीं है.

ईशा देओल ने विनेश के बीते दिन जीते मैच की विनिंग फोटो शेयर की और उन्हें बधाई दी. इस मैच को जीतकर रेस्लर ओलंपिक के फाइनल्स में पहुंची थीं. 

जहां आलिया भट्ट, प्रीति जिंटा, परिणीति चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा समेत खुद ईशा की मां हेमा मालिनी विनेश के अयोग्य बताकर बाहर किए जाने पर खेद जता रहे हैं. 

वहीं ईशा की इंस्टाग्राम स्टोरी हर किसी को हैरान कर रही है. यूजर्स सोच में हैं कि ईशा कहां खोई हुई हैं. 

विनेश का हौंसला बढ़ाते हुए आलिया ने लिखा- तुम्हारी हिम्मत तुमसे कोई नहीं ले सकता. आज दिल जरूर टूटा होगा लेकिन तुम खुद एक सोना हो और तुमसे ये कोई नहीं छीन सकता. 

परिणीति ने लिखा- तुम विनर हो, तुम्हारे अचीवमेंट्स तुमसे कोई नहीं ले सकता. भारत तुम्हारे साथ है, भारत तुम्हारा शुक्रगुजार है. 

वहीं प्रीति जिंटा ने लिखा- तुम चैम्पियन्स की चैम्पियन हो, भारत की हर औरत के लिए हीरो. जिंदगी हमेशा साथ नहीं देती तो सिर उठाओ और गर्व से आगे बढ़ो. 

सोनाक्षी ने हिम्मत बढ़ाते हुए लिखा- विश्वास नहीं होता. मैं सोच भी नहीं सकती कि इस वक्त आप कैसा फील कर रही होंगी. आप चैम्पियन थे, हो और हमेशा रहोगे. 

स्वरा के मुताबिक ये किसी की साजिश है, लिखा- किसे इस 100 ग्राम की बढ़े हुए वजन की थ्योरी पर विश्वास है?

हेमा मालिनी ने कहा- 100 ग्राम की वजह से वो आउट हो गईं. कितना जरूरी है अपने वजन को मेनटेन रखना. इससे हमें सीख मिलती है.  Soruce: PTI

विनेश के लिए बुरा लगता है. मैं उम्मीद करती हूं कि वो जल्द ही ये 100 ग्राम कम करेंगी. लेकिन अब तो मिलेगा नहीं.