31 Aug 2024
Credit: Esha Deol
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली बेटी ईशा देओल का शादी के 12 साल बाद पति भरत तख्तानी से तलाक हो गया. इससे वो काफी टूट गई थीं.
फरवरी 2024 में ईशा ने भरत से अलग होने की खबर पर मुहर लगाई थी. अब वो दोनों बेटियों की परवरिश अकेले ही कर रही हैं. मां हेमा मालिनी के साथ रहती हैं.
ईशा, काफी समय से पर्दे से दूर हैं. पर वो कमबैक करना चाहती हैं. हाल ही में फिल्मीमंत्रा संग बातचीत में ईशा ने प्यार की परिभाषा बताई.
ईशा ने कहा- प्यार एक ऐसी चीज होती है जो समय के साथ बढ़ती है, पैदा होती है. वो इंस्टेंट प्यार होता है वो सिर्फ मां और बच्चे के बीच हो सकता है.
"बाकी तो समय के साथ प्यार आगे बढ़ता है. उसको काफी नर्चरिंग की जरूरत होती है. मेरे लिए विश्वास और प्यार एक साथ चलने वाली चीजें हैं."
"प्यार, इनकंडीशनल होता है. जब आप प्यार करते हैं तो आप सामने वाले से अपेक्षाएं न रखें. सामने वाले से भी आपको वही प्यार मिलेगा, ये न सोचें."
"जब आप प्यार में होते हैं और सामने वाले से उसी प्यार की अपेक्षाएं रखने लगते हैं तो आप खुश नहीं होते. प्यार करो तो बिना एक्स्पेक्टेशन के करो."
"मैंने प्यार किया है, वो भी बिना एक्स्पेक्टेशन्स के तो आप करके देखो, अच्छा लगता है. आप अपने जेन जोन (शांत जोन) में चले जाओ, जहां आपको फर्क न पड़े. करके देखो एक बार."