तलाक की अनाउंसमेंट के बाद पहली बार दिखीं ईशा, पैपराजी से बोलीं- मैं ठीक हूं

19 FEB 2024 

Credit: Yogen Shah/Instagram

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल की पहली शादी टूट चुकी है. वो पति भरत तख्तानी से तलाक ले रही हैं.

ईशा की टूटी शादी

शादी के 11 साल बाद कपल ने अपनी राहें अलग करने का फैसला लिया है. दोनों मिलकर बेटियों की परवरिश करेंगे.

तलाक की अनाउंसमेंट के बाद सोमवार को ईशा देओल को पहली बार स्पॉट किया गया. वो मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं.

व्हाइट क्रॉप टॉप, डेनिम जींस और हैट में ईशा दिखीं. उन्होंने कैमरा को स्माइल करते हुए पोज दिए.

पैपराजी ने एक्ट्रेस से उनका हाल चाल भी पूछा. जवाब में ईशा ने कहा- मैं ठीक हूं. आप लोग कैसे हैं?

ईशा और भरत के तलाक की न्यूज ने फैंस का दिल तोड़ा है. एक वक्त था जब दोनों को आइडल कपल माना जाता था.

उनकी शादी टूटने की फिलहाल वजह सामने नहीं आई है. ना ही देओल परिवार ने इस तलाक पर रिएक्ट किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बेटी का घर टूटने से धर्मेंद्र दुखी हैं. वो नहीं चाहते थे ईशा और भरत तलाक लें. भरत को वो बेटे की तरह मानते हैं.

लेकिन लगता है भरत-ईशा ने अलग होने का फैसला कर लिया है. उनकी दो बेटियां राध्या और मिराया हैं.