तलाक के बाद टूटीं ईशा देओल, मां हेमा से मिली नसीहत, बोलीं- प्यार कभी...

20 Mar 2025

Credit: Esha Deol

एक्ट्रेस ईशा देओल ने हमेशा अपनी मां हेमा मालिनी को फॉलो किया है. उनके नक्शेकदम पर चली हैं. ईशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि हेमा ने हमेशा उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया है. 

ईशा का खुलासा

ईशा का तलाक हो चुका है, लेकिन उन्हें प्यार करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है. साल 2024 में ईशा पति भरत से अलग हो गई थीं. 

The Quint संग बातचीत में ईशा ने कहा- मां ने हमेशा मुझे खुद की आयडेंटिटी बनाए रखने के लिए कहा है, शादी के बाद भी और अब भी. उन्होंने कहा कि खूब मेहनत करो और नाम बनाओ.

"कभी मत रुको. काम करते रहो. आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहो. इसी तरह एक महिला बाकी से अलग बनती है. एक और बात जो उन्होंने मुझे सिखाई है वो है सेल्फ केयर."

"उनका कहना रहा है कि जिंदगी में एक और बहुत जरूरी चीज होती है वो है प्यार. वो कभी मरना नहीं चाहिए. आपको इससे पेट में बटरफ्लाई महसूस होती हैं."

"हम सभी इस तरह की एक फीलिंग को महसूस करना चाहते हैं. मेरे दिमाग में उनकी ये सलाह जरूर है, लेकिन अब तक मैंने इसे लागू नहीं किया है."

बता दें कि ईशा और भरत ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में बताया था कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. दोनों की दो बेटियां हैं, जिनकी परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं.