अजय देवगन संग जुड़ा था ईशा देओल का नाम, एक्ट्रेस बोलीं- बुरा लगा था...

19 Mar 2025

Credit: Esha Deol

हिंदी सिनेमा में ईशा देओल ने अपनी जगह बनाई. हालांकि, शुरुआती दौर इनके लिए आसान नहीं रहा, लेकिन अब 14 साल बाद ये पर्दे पर कमबैक कर रही हैं. 

ईशा ने किया रिएक्ट

ईशा की फिल्म 'तमको मेरी कसम' आ रही है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान ईशा ने बताया कि शुरुआती दौर में उनका नाम कई को-स्टार्स संग जुड़ा. 

करियर के पीक पर ईशा ने कई सारी फिल्में अजय देवगन के साथ की थीं. ऐसे में दोनों का लिंकअप हुआ था. पर दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त थे. डेट नहीं कर रहे थे. 

The Quint संग बातचीत में ईशा ने कहा- मैं काफी सारे को-स्टार्स संग लिंकअप की गई. कुछ उनमें से सच थे, लेकिन ज्यादातर झूठ थे.

"मेरा नाम अजय देवगन के साथ भी लिंकअप करने की कोशिश की गई थी. अजय के साथ मैं एक खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हूं."

"उनके लिए आज भी मेरे दिल में प्यार, इज्जत और एडमिरेशन है. बहुत अजीब लगा था मुझे जब मेरा और अजय का नाम जोड़ा गया था."

"पर उस समय जो हेडलाइन्स में चल जाता था, वो आप बदल नहीं पाते थे. आज सोशल मीडिया के जमाने में तुरंत चीजें क्लियर कर देते हैं, तब नहीं कर पाते थे."