ईशा देओल ने बताए रिश्ते के रेड फ्लैग, इशारों-इशारों में अपने तलाक की बता दी वजह

13 Sep 2024

Credit: Esha Deol

एक्ट्रेस ईशा देओल ने पति भरत तख्तानी संग शादी के 11 साल बाद तलाक लिया. इसी साल के शुरुआत में दोनों ने अपना सेपरेशन अनाउंस किया था. 

ईशा ने तलाक पर कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा ने रिलेशनशिप के 'रेड फ्लैग्स' पर बात की. ईशा ने कहा कि जरूरी होता है आप और आपका पार्टनर एक जैसी फ्रीक्वेंसी पर चलें. एक जैसा लाइफस्टाइल रखें. 

Hauterrfly संग बातचीत में ईशा ने आगे कहा- अगर आप और आपका पार्टनर एक जैसी फ्रीक्वेंसी पर नहीं हैं तो समझ लीजिए कि दाल गलने वाली नहीं है. 

"फिर आप उस इंसान के साथ रहें जिसका लेवल आप जैसा हो. मैं इसमें फाइनेंशियल स्थिति को लेकर बात नहीं कर रही, इमोशन्स की बात कर रही हूं." 

"दूसरी चीज है कि अगर आपका और आपके पार्टनर का लाइफस्टाइल मैच नहीं कर रहा है तो वो रेड फ्लैग है. अगर एक को घर में बैठना है और दूसरे को बाहर जाना है तो ऐसे काम नहीं चल पाएगा."

"दोनों ही लाइफस्टाइल में दिक्कत कोई नहीं है, लेकिन सोच में है. आपके साथ जब आपका पार्टनर है तो आप दूसरे को चलते हुए कैसे देख सकते हो. ये सही नहीं."

"मुझे लगता है कि किसी के भी साथ अगर आपको रिश्ता रखना है तो उसके साथ दोस्त बनकर रहिए. आप दूसरे को प्लीज करने या फिर उसको खुश करने के लिए उसके साथ न रहें."

"अगर आप अपने पार्टनर के साथ बिना कुछ किए भी टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो वो ग्रीन फ्लैग है." बता दें कि ईशा और भरत की दो बेटियां हैं. साल 2017 में राध्या हुईं. इसके बाद साल 2019 में मिराया का स्वागत किया गया.