'घर में बोले झूठ-स्कर्ट पहनने पर थी पाबंदी', ईशा देओल बोलीं- पापा की सोच थी पुरानी

13 Sep 2024

Credit: Esha Deol

एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपनी फिल्म डेब्यू तब किया था, जब स्टार किड्स के लिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखना कुछ मुश्किल नहीं था. पर धर्मेंद्र, ईशा के इस आइडिया से नाराज थे. उनके खिलाफ थे.

ईशा ने कही ये बात

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि ईशा फिल्मों में काम करें. बल्कि वो चाहते थे कि 18 साल की ईशा की शादी हो जाए और वो सेटल हो जाएं. हालांकि, कई कोशिशों के बाद ईशा ने धर्मेंद्र को एक्टिंग करने के लिए मना लिया था. 

Hauterrfly संग बातचीत में ईशा ने बताया कि धर्मेंद्र काफी दकियानूसी विचारधारा वाले इंसान थे. वो नहीं चाहते ते कि मैं फिल्मों में एंट्री करूं.

"वो पंजाबी हैं. वो चाहते थे कि मैं 18 साल की उम्र में ही शादी करके सेटल हो जाऊं. पापा ने ये रवैया इसलिए हमें दिखाया क्योंकि उनके घर में सभी औरतों की देखरेख और परवरिश इसी तरह हुई."

"पर मेरी परवरिश बहुत अलग थी. मैं शुरू से ही जानती थी कि मुझे बड़े होकर क्या करना है, क्या बनना है. थोड़ा समय लगा, लेकिन मैंने पापा को कन्विन्स कर लिया था."

"आसान नहीं था, लेकिन कर लिया था. पर आज के समय में ये चीजें हमारे घर में नहीं हैं. मैं एक सख्त परिवार में पैदा हुआ और पली-बढ़ी. मेरी दादी मुझे कभी स्कर्ट तक नहीं पहनने देती थीं."

"हम, कट स्लीव्स और स्कर्ट्स पहनकर बाहर नहीं जा सकते थे. देर रात बाहर नहीं रुक सकते थे. अंधेरा होने से पहले हमें घर आना होता था. कई बार मैंने अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए घर पर झूठ बोला."