12 साल की शादी टूटी, पति से अलग होकर कैसे बेटियों को पाल रहीं ईशा? बोलीं- अहंकार...

20 MARCH

Credit: Instagram

ईशा देओल की 12 साल की शादी टूट चुकी है. पति भरत तख्तानी से वो अलग हो गई हैं. इस सेपरेशन ने फैंस को दुखी किया था.

ईशा का खुलासा

इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं. ईशा-भरत ने फरवरी 2024 में अलग होने की जानकारी दी थी. ये भी कहा कि मिलकर बच्चों की परवरिश करेंगे.

क्विंट को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया पति से अलग होने के बाद वो कैसे बेटियों को पाल रही हैं. कभी कभी ये प्रोसेस उनके लिए मुश्किल हो जाता है.

एक्ट्रेस का कहना है बेटियां उनकी दुनिया हैं. वो कहती हैं- दुर्भाग्यवश, कभी-कभी रिश्ते खत्म हो जाते हैं. लेकिन जब बच्चे इसमें शामिल हों, तब अहंकार को छोड़ना जरूरी होता है.

अंत में हम इन खूबसूरत बच्चों के पेरेंट्स हैं. बच्चों को बेस्ट देना पेरेंट्स की प्राथमिकता होनी चाहिए. जब एक पेरेंट बच्चों के लिए सही कदम उठाता है, तो दूसरा भी उसमें सहयोग करता है.

ईशा का मानना है कि बच्चों को तलाक के नतीजे नहीं भुगतने चाहिए. उनको स्ट्रगल कराना गलत है. इसलिए पेरेंट्स को ईगो छोड़कर नए रोल के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

बच्चों के लिए पेरेंट्स को एक बनकर रहना चाहिए. चाहे उनके बीच कुछ भी हो जाए ये बंधन नहीं टूटना चाहिए. कई के लिए ये मुश्किल है लेकिन कोशिश करनी चाहिए.

वर्कफ्रंट पर ईशा ने 14 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 'तुमको मेरी कसम' से कमबैक किया है. ये मूवी सिनेमाघरों में 21 मार्च को रिलीज होगी.