28 AUG 2024
Credit: Instagram
ईशा देओल के करियर की सबसे हिट फिल्मों में 'धूम' की सबसे पहले बात होती है. मूवी में उन्होंने बिकिनी सीन दिया था.
उनके बिकिनी लुक पर काफी शोर शराबा मचा था. बिकिनी पहनने के लिए ईशा ने मां हेमा मालिनी की परमिशन ली थी. लेकिन पिता की नहीं.
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में ईशा ने कहा- मां से परमिशन मिलने का मतलब पिता से भी मिल गई है.
इससे पहले बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि मां से बिकिनी सीन करने की परमिशन मांगने से पहले वो डर रही थीं.
लेकिन उनका रिएक्शन एकदम अलग था. उन्होंने कहा- पहन लो, उसमें क्या है. जब तुम अपने दोस्तों के साथ या हॉलिडे पर जाती हो, तब भी पहनती हो बिकिनी, तो पहनो.
लेकिन ध्यान रखना ये अच्छे से शूट किया गया हो. ईशा ने बताया था उन्होंने फिल्म 'धूम' के लिए कभी ऑडिशन नहीं दिया था.
वो कहती हैं- मैंने लुक टेस्ट दिए थे. मुझे रोल में फिट बैठने के लिए मेहनत करनी पड़ी. मैंने काफी सारा वर्कआउट किया था.
ईशा ने फिल्म 'कुछ तो है', 'क्या दिल ने कहा', 'ना तुम जानो ना हम' जैसी मूवीज की है. लेकिन 'धूम' उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी.