5 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने नए इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने डेब्यू पर बात की है. उनकी पहली फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' थी.
एक्ट्रेस ने बताया कि पहली दो फिल्मों को साइन करते हुए वो काफी खुश थीं, लेकिन फिल्मों के रिलीज होने के बाद मंजर कुछ और ही था. उनकी तुलना मां से होने लगी थी.
जूम संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'फिल्मों की रिलीज और उनके बारे में लिखे जाने पर प्रेशर की शुरुआत हो गई थी.'
'मैंने सोचा कि मेरी तुलना मेरी पहली फिल्म के लिए मेरी मां से हो रही है जो 200 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. और वो लोग मेरे बेबी फैट के बारे में भी बोलते थे.'
'मुझमें बेबी फैट था, मैं 18 साल की थी, मेरे गाल मोटे थे. लेकिन वो उन रोल में क्यूट लगते थे. जैसे रोल मैंने तब किए थे मुझे लगा कि वो उनमें क्यूट लगे.'
ईशा देओल ने बताया कि खुद पर कमेंट्स को लेकर उन्होंने मां हेमा मालिनी से बात की थी. हेमा ने बेटी को अपने फिल्मी करियर पर दोबारा सोचने को कहा था.
ईशा ने कहा, 'फिर मैंने अपनी मां से बात की. मैंने उन्हें बताया कि मैं थोड़ी परेशान हो रही हूं और मेरे बारे में चीजें लिखी जा रही हैं.'
'मुझे नहीं पता इसे हैंडल कैसे करना है, लेकिन इसका असर मुझपर हो रहा है. उन्होंने मुझसे कहा 'तुम यहां क्यों हो?' मैंने कहा मैं हमेशा से फिल्मों में काम करना चाहती थी.'
'और ये ऐसी चीज है जो मैंने बचपन से चाही है. उन्होंने कहा 'अपने लक्ष्य पर फोकस करो. ये उसका हिस्सा रहेगा. तुम मेरी बेटी हो. तुम्हारी तुलना मुझसे लगातार होगी.'
ईशा देओल ने आगे कहा, 'मां बोलीं कि अगर तुम इन चीजों का असर खुद पर होने दोगी तो तुम गलत प्रोफेशन में हो. अगर तुम इसे हैंडल कर सकती हो, तो आगे बढ़ो. ये गोल्डन टिप थी जो मुझे मिली.'