'पापा ने मुझे उठाया और ट्यूबवेल में फेंक दिया...', 11 साल की थीं ईशा, धर्मेंद्र ने क्यों किया ऐसा?

20 MAR 2025

Credit: Credit Name

ईशा देओल का पिता धर्मेंद्र से रिश्ता बेहद अलग रहा है. एक्ट्रेस ने कई मौकों पर बताया है कि वो जितना प्यार करते हैं उतनी ही सख्ती से परवरिश भी की. 

ईशा को धर्मेंद्र ने फेंका

ईशा ने हाल ही में बताया कि जब उनके पिता धर्मेंद्र को पता चला कि वो स्विमिंग नहीं जानती हैं तो उन्होंने एक शॉकिंग चीज की. 

ईशा ने कहा कि 'आप जानना चाहोगे कि मैंने स्विमिंग कैसे सीखी? ये एक बड़ी इंटरेस्टिंग कहानी है. मैं 11 साल की हो चुकी थी और मुझे तब भी तैरना नहीं आता था. 

हम सभी अपने फार्महाउस में थे, वहां मेरे पिता के पास एक ट्यूबवेल है. 'उन्होंने कहा- अभी तक स्विमिंग नहीं सीखी है तूने?' तो मैंने कहा कि नहीं पापा.' उन्होंने मुझे उठाया और ट्यूबवेल में फेंक दिया. 

मैं हाथ-पैर मारते हुए चिल्लाने लगी कि 'पापा, पापा!' मैं तैरने लगी और तैरने लगी. इस तरह मैंने तैरना सीख लिया. 

ईशा ने बताया कि कैसे 1980 के दशक में मुंबई के जुहू एरिया में मौजूद एक 5 स्टार होटल सन-एन-सैंड में कई स्टार किड्स एक साथ स्विमिंग करते थे. 

ईशा बोलीं कि 'वो खचाखच भरा हुआ था. एकदम भीड़भाड़ वाला था. और हम सभी बहुत मजा किया करते थे. लव-कुश, सोनाक्षी, सोनम-रिया थे. 

उस समय, हम सभी एक ही उम्र के थे. इसलिए जुहू के आसपास हमारी क्लासेज और एक्टीविटीज बहुत लिमिटेड और लगभग एक जैसी थीं. हम साथ खाते-पीते मजे करते थे. 

ईशा लंबे समय बाद विक्रम भट्ट की फिल्म तुमको मेरी कसम से बिग स्क्रीन पर वापसी करने वाली हैं. फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी.