30 May 2024
Credit: Esha Deol
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली बेटी ईशा देओल ने बॉयफ्रेंड भरत तख्तानी संग जून 2012 में शादी की थी. पर शादी के 12 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
दोनों की दो बेटियां हैं- राध्या और मिराया. हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि जब बेटियों ने उनके और पिता भरत के तलाक की खबरें पढ़ीं तो उनका कैसा रिएक्शन था.
ईशा ने कहा- मैं अपनी दोनों ही बेटियों से बॉदर होती हूं. मेरी दोनों ही बेटियां बहुत छोटी और यंग हैं अभी. मैं भी जब खुद बड़ी हो रही थी तो न्यूजपेपर्स में काफी कुछ पढ़ती थी.
"बड़े होते-होते मैंने कई चीजें पढ़ीं और उनके बारे में जाना. जब मेरी बेटियों मेरे और भरत के बारे में पढ़ेंगी तो मैं उस समय उनके साथ डील करूंगी, इसके लिए मैंने खुद को तैयार रखा हुआ है."
"मैं जानती हूं कि मुझे उनको क्या बोलना है और उनके साथ कैसे डील करना है. पर अभी मेरे लिए वो स्थिति पैदा नहीं हुई, जहां मैं बेटियों को कुछ कहूं या बताऊं."
बता दें कि ईशा और भरत का सेपरेशन काफी लोगों के लिए शॉकिंग था. बीते कुछ समय से भरत और ईशा के बीच चीजें खराब चल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने अलग होने का तय किया.
बता दें कि ईशा पिछले काफी समय से स्क्रीन से गायब हैं. ओटीटी पर ये नजर आई थीं, लेकिन अब फिर से कुछ नया करने की कोशिश में जुटी हैं.