'तुम्हारी दो मां हैं?', पापा धर्मेंद्र की पहली शादी से अनजान थीं ईशा, सच सुनकर चौंकी, फिर...

23 OCT

Credit: Instagram

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. शादीशुदा और बच्चे होते हुए भी एक्टर ड्रीम गर्ल के प्यार में पड़ गए थे.

ईशा का खुलासा

फिर दोनों ने 1980 ने शादी कर ली. उनकी दो बेटियां हैं. हेमा ने बेटियों से कई सालों तक धर्मेंद्र के पहले परिवार को छिपाकर रखा था.

हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में ईशा ने बताया कैसे चौथी क्लास में एक बच्चे ने उन्हें दो मां होने का ताना दिया.

वो कहती हैं- क्लास के एक बच्चे ने मुझे पूछा- तुम्हारी दो माएं हैं ना? ये सुनकर मैं शॉक्ड थी. मैं तुरंत बोलीं- क्या बकवास है, मेरी एक ही मां है.

घर जाकर मैंने सीधा मां को इस बारे में बताया. शायद मां के लिए मुझे सच बताने का वो सही वक्त था. तब मुझे पिता की दूसरी फैमिली के बारे में पता चला.

सोचिए तब मैं चौथी क्लास में थी, और मुझे कोई आइडिया नहीं था. आजकल के बच्चे तो हमसे कहीं ज्यादा स्मार्ट हैं.

ईशा कहती हैं- उस वक्त मुझे मालूम पड़ा कि मेरी मां ने पहले से शादीशुदा शख्स से शादी की. जिसकी पहले से एक फैमिली है.

लेकिन मुझे इसके बारे में कभी बुरा फील नहीं हुआ. आज भी नहीं मानती इसमें कुछ गलत है. मैं पेरेंट्स को क्रेडिट दूंगी जिन्होंने हमें कभी अनकंफर्टेबल फील नहीं कराया.

पापा हर दिन आते थे और हमारे साथ खाना शेयर करते थे. लेकिन कभी घर पर रुकते नहीं थे. अगर कभी रुकते थे तो हमें लगता था उनके साथ सब ठीक है ना.

जब मैं छोटी थी, दोस्तों के घर जाती थी, वहां उनके पेरेंट्स साथ में होते थे. तब मुझे मालूम पड़ा पापा का घर पर होना नॉर्मल है.

लेकिन हमारी परवरिश इस तरह हुई है कि पापा का घर पर ना होना हमें ज्यादा अफेक्ट नहीं किया. मैं मां संग खुश थी, पापा से बेहद प्यार था.