16 Sept
Credit: Social Media
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल इन दिनों चर्चा में हैं. ईशा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं.
ईशा ने कहा की पीरियड्स के दौरान उनपर काफी बंदिशें लगाई गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका घर महिलाएं चलाती हैं.
ईशा ने बताया कि वो अपनी मां, नानी जया चक्रवर्ती और अपनी आंटी के बीच रहकर बड़ी हुई हैं. उस समय उनके घर में पीरियड्स पर कोई खुलकर बात नहीं करता था.
Hauterrfly संग बातचीत में ईशा देओल ने कहा- पीरियड्स में हमें मंदिर जाकर प्रार्थना करने की इजाजत नहीं थी.
पीरियड्स जब खत्म हो जाते थे तब हेयर वॉश करके ही पूजा कर सकते थे. यह सिर्फ एक रूढ़िवादी तरीका है और मैं इसका पालन करती हूं.
आप जिस घर में रहते हैं अगर यह उसका एक हिस्सा है तो मैं इसका सम्मान करती हूं. भारत में ज्यादातर घरों में आज भी इन पर परंपराओं का पालन किया जाता है.
ईशा ने कहा कि सेक्स एजुकेशन के बारे में उन्हें अपने स्कूल में ही पता चला. ईशा बोलीं- मैंने ये स्कूल में सीखा.
मेरे स्कूल में सेक्स एजुकेशन था. वहां हमें सही समय पर सही चीजें बताई गईं. ये जरूरी भी है. लेकिन कई पेरेंट्स इस चीज को लेकर अनकंफर्टेबल फील करते हैं. उन्हें शर्म आती है.
ईशा देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्मों में अपना कमबैक करने वाली हैं.