ईशा गुप्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. एक्ट्रेस अपने सिजलिंग लुक्स के लिए काफी मशहूर हैं.
Credit: Esha Gupta Instagram
हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. एक बार प्रोड्यूसर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी.
Credit: Esha Gupta Instagram
ईशा ने कहा- दो लोगों ने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की. फिल्म आधी पूरी हो चुकी थी, तब मुझसे ऐसी डिमांड की गई.
Credit: Esha Gupta Instagram
जब मैंने मना कर दिया तो को-प्रोड्यूसर ने मेकर्स से कहा कि वह मुझे फिल्म में नहीं देखना चाहते है. मैं सेट पर क्या कर रही हूं?
Credit: Esha Gupta Instagram
इसके बाद कुछ मेकर्स ने तो मुझे फिल्मों में लेने से भी मना कर दिया था. मैंने सुना था कि ये लोग मेरे बारे में कहते थे कि अगर मैं कुछ करूंगी ही नहीं तो मुझे फिल्म में लेने का क्या मतलब?
Credit: Esha Gupta Instagram
इसी के साथ ईशा ने बताया कि एक बार प्रोड्यूसर ने उन्हें फंसाने के लिए पूरी प्लानिंग तक की थी. लेकिन वो भी स्मार्ट थीं, बच निकलीं.
Credit: Esha Gupta Instagram
ईशा बोलीं- कास्टिंग काउच का जाल बिछाने वाले दो लोग थे. मैं समझ गई थी, लेकिन फिर भी मैंने फिल्म की क्योंकि यह उनकी तरफ से एक छोटा सा कदम था.
Credit: Esha Gupta Instagram
उन्हें लगा कि आउटडोर शूट के दौरान मैं उसके जाल में फंस जाऊंगी. लेकिन मैं भी होशियार थी, मैंने कह दिया कि मैं रूम में अकेले सोने नहीं जाऊंगी.
Credit: Esha Gupta Instagram
ईशा ने बताया कि वो अंदर से इतनी डरी हुई थीं कि अपने साथ अपने मेकअप आर्टिस्ट को अपने कमरे में सोने के लिए बुला लिया था.
Credit: Esha Gupta Instagram