14 May 2024
Credit: Social Media
ऐश्वर्या रजनीकांत और एक्टर धनुष ने साल 2022 में एक दूसरे से अलग होने का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया था. दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया.
लेकिन दोनों में से किसी ने भी कभी अपनी शादी टूटने की वजह नहीं बताई. लेकिन अब ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष के रिश्ते को लेकर सिंगर सुचित्रा ने शॉकिंग खुलासा किया है.
सुचित्रा का कहना है कि शादी में रहते हुए ऐश्वर्या और धनुष दोनों ने एक दूसरे को चीट किया है. सिंगर का ये भी दावा है कि जब दोनों साथ थे, तब अलग-अलग लोगों के साथ डेट पर जाते थे.
सिंगर ने ऐश्वर्या रजनीकांत को एक खराब मां भी बताया. हालांकि, उन्होंने कहा कि धनुष अपने पिता होने का फर्ज अच्छे से निभाते हैं.
यूट्यूब चैनल Kumudam को दिए इंटरव्यू में सिंगर सुचित्रा ने कहा- ऐश्वर्या, पति धनुष पर उन्हें चीट करने का आरोप लगा रही हैं, लेकिन शादी में रहते हुए उन्होंने भी चीट ही किया है.
क्या ये डबल स्टैंडर्ड्स नहीं हैं? ऐश्वर्या ने धनुष को चीट किया है और धनुष ने ऐश्वर्या को धोखा दिया है. वो ऐसे कपल थे, जो एक दूसरे को चीट कर रहे थे.
होस्ट ने जब सिंगर से पूछा कि वो किस आधार पर ऐश्वर्या पर ये आरोप लगा रही हैं तो उन्होंने कहा- दोनों बार में जाकर उन लोगों के साथ बैठकर ड्रिंक करते थे, जिन्हें वो डेट कर रहे हैं.
होस्ट ने इसपर कहा कि किसी के साथ डेट पर जाना नॉर्मल बात है. इसपर सिंगर ने पूछा- शादी के बाद क्या आप किसी के साथ डेट पर जाओगे?
सुचित्रा ने कपल की पेरेंटिंग पर भी बात की. उन्होंने कहा कि धनुष बेहतर पिता हैं. लेकिन सिंगर आगे बोलीं- मैं उम्मीद करती हूं कि बच्चे अपने नाना ( रजनीकांत) के साथ रहें.
बता दें कि सिंगर सुचित्रा के इन दावों पर अब तक ऐश्वर्या रजनीकांत या फिर धनुष ने रिएक्ट नहीं किया है. वो इन आरोपों पर क्या कहते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत की बात करें तो दोनों ने साल 2004 में शादी रचाई थी. लेकिन शादी के सालों बाद दोनों अलग हो गए. कपल के दो बच्चे हैं.