कपूर फैमिली संग कैसा था Ex-GF तारा का बॉन्ड? आदर ने बताया था 'टाइमपास'

23 FEB 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया शोमैन राज कपूर के नाती आदर जैन को डेट कर चुकी हैं. दोनों चार साल तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया.

तारा का रिएक्शन

एक्स-कपल का रिलेशन इतना गहरा था कि आदर, तारा को अपने परिवार से भी मिला चुके थे. वो उनके फैमिली फंक्शन्स में भी शामिल होती थीं.

तारा ने फिल्म फेयर को बताया था कि उन्हें आदर की फैमिली से मिलकर कैसा लगा था? एक्ट्रेस अपने परिवार की तरह का प्यार महसूस कर पा रही थीं.

तारा बोली थीं, उनके परिवार के बहुत से लोग मुझे मेरे परिवार के लोगों की याद दिलाते हैं. जो गर्मजोशी, प्यार और उदारता आपको ज्यादातर पारसी घरों में मिलेगी, वही आपको पंजाबी घरों में भी मिलेगी. 

ये अद्भुत रहा है. मैं उनका सम्मान करती हूं और उनसे बहुत प्यार करती हूं, क्योंकि मेरे लिए ये जरूरी है कि अगर आप प्यार करते हैं, तो आपको गहराई से प्यार करना चाहिए.

तारा आगे बोलीं, मैं सही में चाहती हूं कि मेरे पास कोई मंत्र हो. मैं चीजों को आसानी से भूल नहीं पाती. मैं इमोशनल हूं. 

मैं लोगों और कमिटमेंट्स को गंभीरता से लेती हूं. और जब मुझे निराश किया जाता है, तो मेरे लिए ये समझना आसान नहीं होता कि ऐसा क्यों हुआ. 

इसलिए ये परेशान करने वाला हो सकता है. लेकिन लाइफ बहुत अच्छी रही है और मैं बहुत कुछ सीख रही हूं.

बता दें, आदर अब अलेखा आडवाणी से शादी कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने तारा को 'टाइम पास' बताते हुए कहा था कि 'मैं अलेखा से ही प्यार करता हूं. मैंने अपनी जिंदगी के चार साल टाइम पास किए हैं.'