गोव‍िंदा पर खाटू श्याम की कृपा! 24 घंटे पहले पत्नी सुनीता ने किए थे बाबा के दर्शन

1 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: आजतक/इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 रहे गोविंदा पैर में गोली लगने के चलते सुर्खियों में हैं. जानकारी के मुताबिक, एक्टर ने गलती से अपनी लाइसेन्स रिवॉल्वर से गोली चल गई, जो उनके पैर में जाकर लगी.

गोविंदा का लगी गोली

मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. एक्टर को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद उनके पैर से गोली निकाली गई. अब वो बेहतर हैं.

मंगलवार की सुबह 5.45 बजे गोविंदा के साथ ये हादसा हुआ था. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता आहूजा उनके साथ नहीं थीं. सुनीता शहर से बाहर गई हुई थीं.

 जानकारी के मुताबिक, सुनीता आहूजा सोमवार, 30 सितंबर के दिन खाटूधाम गई थीं. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा ने सीकर के खाटूधाम सोमवार को दर्शन किए थे.

राजस्थान के खाटूधाम में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा ने दर्शन किए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि एक्टर पर बाबा खाटूश्याम की कृपा हुई है.

अक्सर गोविंदा और उनका परिवार बाबा खाटूश्याम के दर्शन करने सीकर जाता है. एक दिन पहले परिवार के लिए गोविंदा की पत्नी ने कामना की और मुश्किल वक्त में भगवान ने उनकी सुन भी ली. 

बाबा श्याम के दरबार में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा ने दर्शन और पूजा अर्चना की थी. श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने पूजा-अर्चना करवाकर बाबा श्याम का दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रतीक चिह्न देकर उनका सम्मान किया था.

पैर की सर्जरी होने के बाद गोविंदा ने अस्पताल ने फैंस का ध्यानवाद कहते हुए ऑडियो मैसेज भी जारी किया है. इसमें उन्होंने भी कहा कि बाबा की कृपा से वो ठीक हैं.

भगवान खाटू श्याम ने सुनीता आहूजा की मनोकामना को सुना और पूरा भी किया. ये शायद भगवान की ही कृपा है कि एक्टर पर आया बड़ा संकट टल गया. इनपुट: राकेश गुर्जर