19 फरवरी 2025
क्रेडिट: AP/Getty/Reuters
अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट लगभग सालभर से एराज टूर पर निकली हुई हैं. विदेश के अलग-अलग शहरों में टेलर लगातार कॉन्सर्ट कर रही हैं.
टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट उनके फैंस के लिए काफी खास होते हैं. तीन घंटे लंबे इन कॉन्सर्ट में सिंगर गाना गाने के साथ-साथ कॉस्टयूम चेंज, दमदार डांस और स्पेशल गेस्ट के साथ परफॉरमेंस भी करती हैं.
ऐसे में कई बार यूजर्स के मन में सवाल आता है कि आखिर टेलर स्विफ्ट तीन घंटों तक लगातार बिना वॉशरूम जाए कैसे परफॉर्म कर पाती हैं. इसी का जवाब अब मिल गया है.
यूं तो टेलर बेहद ग्लैमरस हैं लेकिन इस सवाल का जवाब बिल्कुल वैसा नहीं है. एक फैंस ने पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, 'अगर टेलर रोक सकती है तो मैं भी.'
इसके जवाब में जॉन जोसेफ नाम के एक यूजर ने सिंगर की ट्रिक का खुलासा किया. यूजर ने लिखा, 'वो इसलिए है क्योंकि टेलर अपने तीन घंटे शो के दौरान नहीं रोक रही है. मैं बताता हूं.'
यूजर ने लिखा, 'जिन लोगों को नहीं पता कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं, उन्हें बता दूं कि टेलर स्विफ्ट की स्टेज पर परफॉर्म करने की सेटलिस्ट तीन घंटे लंबी है.'
'ऐसे में बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि जब टेलर को स्टेज पर रहते हुए वॉशरूम का इस्तेमाल करना होता है तो वो क्या करती हैं?'
यूजर ने आगे बताया, 'मुझे नहीं पता कि ये टेलर की ट्रिक है या नहीं, लेकिन एक पी बकिट (यूरिन की बाल्टी) जैसी चीज भी होती है. ज्यादातर कॉन्सर्ट में आर्टिस्ट के लिए दो अलग ड्रेसिंग रूम होते हैं.'
'जिसमें वो तैयार होते हैं उससे बाथरूम जुड़ा होता है. दूसरा ड्रेसिंग रूम आमतौर पर स्टेज के नीचे होता है ताकि आर्टिस्ट जल्दी से अपने कपड़े बदलकर मेकअप टच अप कर ले.'
'ऐसे में उन्हें अपने ड्रेसिंग रूम की तरफ भागना नहीं पड़ता, जो कि स्टेज से काफी दूर होता है.' हालांकि स्टेज के नीचे बने ड्रेसिंग रूम में वॉशरूम नहीं होते, जो कि आर्टिस्ट के लिए दिक्कत की बात है.
जॉन ने अंत में बताया, 'ओरिजिनल ड्रेसिंग रूम तक जाना काफी लंबा पड़ता है तो अगर वॉशरूम जाने की जरूरत होती है, तो ज्यादातर आर्टिस्ट स्टेज पर मौजूद बाल्टी में ही यूरिन पास करते हैं.'
यूजर ने ये भी कहा, 'केटी पेरी, केली क्लार्कसन और जोनस ब्रदर्स जैसे आर्टिस्ट ऐसा करने के बारे में बात भी कर चुके हैं. केली ने तो ये भी बताया था कि उन्होंने कॉन्सर्ट से पहले कुछ गलत खा लिया था, जिसके बाद बाल्टी की हालत खराब कर दी थी.'