पति को दी इंटीमेट सीन्स की इजाजत, पर Kiss देख भड़की एक्ट्रेस, हैरान एक्टर बोला- उसे सहेली ने भड़काया

2 NOV

Credit:  Instgaram

एक्ट्रेस नीलम कोठारी इन दिनों रियलिटी सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ रही हैं. नीलम के पति और एक्टर समीर सोनी ने अब एक दिलचस्प खुलासा किया है.

एक्टर का खुलासा

समीर सोनी ने बताया कि वो और नीलम पर्दे पर दूसरे स्टार्स संग इंटीमेट सीन्स करने से पहले एक दूसरे की परमिशन लेते हैं.

हालांकि, समीर सोनी ने बताया कि एक दफा परमिशन लेने के बावजूद पत्नी नीलम को उनके वेब सीरीज में इंटीमेट सीन्स देने से प्रॉब्लम हो गई थी, क्योंकि नीलम को उनकी एक दोस्त ने भड़काया था. 

एक इंटरव्यू में समीर सोनी ने कहा- मेकर्स ने मुझे स्क्रिप्ट भेजी थी. स्क्रिप्ट में हर सीन के बाद लिखा था- लड़का, लड़की को Kiss करेगा. 

एक या दो बार ठीक था, लेकिन हर एपिसोड के बाद Kiss सीन था. मुझे फिर घर आना पड़ा. मैंने स्क्रिप्ट अपनी पत्नी को दी और उन्हें बताया स्क्रिप्ट में क्या है. मैं शो को मना कर सकता हूं. 

भविष्य में और काम मिल जाएगा, मैं ये सिर्फ तभी करूंगा, जब तुम कंफर्टेबल होगी. लेकिन एक बड़े दिल वाली पत्नी बनकर नीलम ने कहा- ये तुम्हारे करियर के लिए अच्छा है. तुम कर लो, मैं शो नहीं देखूंगी.

समीर सोनी ने आगे कहा- मैंने शो की शूटिंग खत्म कर ली और फिर एक दिन मैं घर आया और नीलम मुझसे शो के बारे में पूछने लगी.

उन्होंने मुझसे पूछा- इंटीमेट सीन्स कैसे थे? मैंने कहा कि मैं वही करूंगा जो डायरेक्टर बोलेगा. अच्छी बात ये थी कि डायरेक्टर एक महिला थी. 

तो फिर नीलम ने आगे पूछा- शो में इंटीमेट सीन्स कितने हैं. तब मैं समझ गया कि ये सही डायरेक्शन में नहीं जा रहा है. 

समीर ने आगे कहा- दरअसल, नीलम की किसी फ्रेंड ने शो देखा था और उन्होंने उसे उकसाया कि तुम अपने पति को ऐसा कैसे करने दे सकती हो? मैंने नीलम को कहा कि मैंने पहले ही उन्हें स्क्रिप्ट दिखा दी थी.