करण ने किया रणबीर की बहन को लॉन्च, अब 6 बॉलीवुड वाइव्स खोलेंगी इंडस्ट्री के राज

1 March 2024

Credit: instagram

करण जौहर की फैब्यूलस लाइव्स vs बॉलीवुड वाइव्स का सीजन 3 जल्द ही दस्तक देने वाला है. नेटफ्लिक्स ने इसका पोस्टर जारी किया, जहां सभी लीड्स अपने गॉर्जियस अवतार में दिखीं.  

कौन हैं तीन नई एंट्री

पिछले दो सीजन्स की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस बार के सीजन में गॉसिप का डोज बढ़ाते हुए मेकर्स ने शो में तीन नई एंट्री की है, जिनके बारे में जानने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.  

तीसरे सीजन में नीलम कोठारी, सीमा किरण सजदेह, महीप कपूर, भावना पांडे तो होंगी ही. लेकिन अब इनके साथ रिद्धिमा साहनी, शालिनी पासी और कल्याणी साहा भी जुड़ गई हैं. 

रिद्धिमा कपूर साहनी ऋषि कपूर-नीतू कपूर की बेटी हैं. वो प्रोफेशनल ज्वेलरी डिजाइनर हैं. उनका खुद का लेबल है. वो बिजनेसमैन भरत साहनी की पत्नी हैं. उनकी बेची का नाम समारा है.

रिद्धिमा लाइमलाइट से दूर रहती हैं. लेकिन पिछले साल वो द कपिल शर्मा शो में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने बताया था कि वो कभी किसी शो का हिस्सा नहीं रही हैं, लेकिन जल्द ही अपना डेब्यू करने वाली हैं. 

दूसरी नई एंट्री हैं शालिनी पासी, जो कि दिल्ली की जानी मानी बिजनेसवुमन हैं. शालिनी अपने पति संजय पासी के साथ मिलकर कई नोबल ऑर्गनाइजेशन चलाती हैं.

शालिनी गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर उनके पालन पोषण का भी काम करती हैं. उन्होंने तिरुमाला तिरुपति देवस्थान को 10 करोड़ करोड़ रुपये का डोनेशन भी दिया था.

तीसरी हैं- कल्याणी साहा दिल्ली की लेजेंडरी स्टाइलिस्ट रीबा रानी साहा की पोती और प्रेस्टीजियस गैलरी ओनर अलकनंदा सहा की बेटी है. वो एक बिजनेसवुमन हैं. 

कल्याणी का अपना Rezon Luxury Silverware नाम से डेकोर बिजनेस है. वो डियोर की मार्केटिंग टीम की प्रेसिडेंट रह चुकी हैं. 2016 में उन्होंने लुलु एंड स्काय नाम से अपना ऑनलाइन स्टोर भी लॉन्च किया था.