शालिनी पासी के हर तरफ चर्चे, शाहरुख से रहा रिश्ता, बताया असल में कैसे हैं वो

20 नवंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

नेटफ्लिक्स का रियलिटी शो 'फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' जब से स्ट्रीम होना शुरू हुआ है, तभी से ये लाइमलाइट में बना हुआ है.

शालिनी पासी ने किया खुलासा

शो में इस बार तीन और वाइव्स की एंट्री हुई थी, जिनके आते ही शो में चार चांद लग गए थे. उन्हीं में से एक वाइफ हैं शालिनी पासी, जो बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं.

शालिनी का अंदाज और उनकी सोच लोगों को बड़ी पसंद आ रही है. लोग उन्हें खुले विचारों वाली कह रहे हैं. शो में वो बाकी बॉलीवुड वाइव्स को एक अच्छा कॉम्पिटिशन भी देती नजर आई हैं.

शालिनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात की.

शालिनी ने शाहरुख के बारे में बात करते हुए कहा, 'शाहरुख के अलावा आपको और कोई भी नहीं मिलेगा जो किसी को अपनी फिल्मों से प्रेरित कर दे, फिर चाहे वो 80 साल का हो या एक नौजवान. वो शानदार हैं.'

उन्होंने आगे बताया, 'मैं कभी किताब नहीं पढ़ती, लेकिन शाहरुख एक ही बारी में बहुत सारी किताबें पढ़ लेते हैं.' शालिनी ने आगे ये भी बताया कि शाहरुख और गौरी ने उनकी शादी को भी अटेंड किया था.

शालिनी ने आगे गौरी खान के बारे में बात करते हुए कहा, 'गौरी ने सीरीज के पहले कुछ एपिसोड देखने के बाद मुझे कॉल किया और मुझे कहा कि उन्हें मेरा काम पसंद आया और उन्हें मुझपर गर्व है.'

आपको बता दें कि शाहरुख खान और शालिनी पासी के पति संजय पासी क्लासमेट रह चुके हैं. दोनों दिल्ली के हंसराज कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे.